
नई दिल्ली. DU PG merit list 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. दरअसल, डीयू 11 सितंबर को स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. हालांकि पहले, तीसरी मेरिट सूची 4 सितंबर को जारी होने वाली थी, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सूची 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी होगी. फिलहाल, डीयू में पीजी कोर्स में एडमिशन का दूसरा दौर चल रहा है.
बता दें कि तीसरी लिस्ट से पहले, डीयू 7 से 9 सितंबर के बीच मध्य प्रवेश आयोजित करेगा. वहीं तीसरी सूची जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 11 सितंबर को शाम 5 बजे से 13 सितंबर को शाम 4:59 बजे के बीच आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा. यह दौर सीएसएएस आवंटन और अतिरिक्त कोटा दोनों के लिए है. विभाग, कॉलेज और केंद्र 11 सितंबर (शाम 5 बजे) से 14 सितंबर (शाम 4:59 बजे) तक इन प्रवेशों का सत्यापन करेंगे और ऑनलाइन आवेदनों को मंजूरी देंगे. इसके लिए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. खास बात यह है कि रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर विश्वविद्यालय अधिक एडमिशन राउंड की घोषणा कर सकता है.
DU PG merit list 2023: डीयू पीजी थर्ड मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले admission.uod.ac.in पर विजिट करें.
- यहां पीजी एडमिशन के लिए क्लिक करें.
- आवश्यक जानकारी सबमिट करके अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करें.
- अपना आवंटन परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट कर लें.
ये भी पढ़ें-
UP NEET PG 2023 Counselling: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, राउंड 2 के लिए चेक करें अपडेट
BSEB Bihar STET 2023: ज्यादा एज वालों को भी मिलेगी नौकरी, 4 साल की छूट का लागू हुआ प्रावधान
.
Tags: Delhi University, Education news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 16:06 IST