Gold-Silver Price Today: बनारस सर्राफ़ा बाजार में सोने में आई तेजी, चांदी टूटी, जानें लेटेस्ट दाम – News18

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. अंग्रेजी कैलेंडर का नौवां महीना शुरू हो चुका है. सितंबर महीने के शुरुआत के साथ ही बनारस सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज यानी चार सितंबर को सोने की कीमत में फिर तेजी देखने को मिली. सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट आई है. सोमवार को चांदी 700 रुपये टूट कर 80,000 रुपये प्रति किलो हो गया. बता दें कि, सोने और चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

बनारस सर्राफा बाजार में सोमवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये उछाल के बाद 55,350 रुपये हो गया है. रविवार 3 सितंबर को इसका भाव 55,200 रुपये था. 2 सितंबर को भी सोने का यही भाव था. वहीं, 1 सितंबर को इसकी कीमत 55,300 रुपये थी. 31 अगस्त को इसका भाव 55,150 रुपये था. 30 अगस्त को इसका दाम 54,850 रुपये था. 29 अगस्त को इसका रेट 54,600 रुपये था.

बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 165 रुपये बढ़कर 59,850 रुपये हो गया है. 3 सितंबर को इसकी कीमत 59,685 रुपये थी. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि सितंबर के महीने के शुरुआत के साथ सोने-चांदी के भाव में थोड़ा उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है. उम्मीद है कि आगे भी इसकी कीमत घटती और बढ़ती रहेगी.

चांदी हुआ 700 रुपये सस्ता

सोने से इतर बात चांदी की करें तो 4 सितंबर को इसका भाव 700 रुपये टूट कर 80,000 रुपये प्रति किलो हो गया है. इससे पहले, 3 सितंबर को चांदी का दाम 80,700 रुपये था. जबकि, 1, 2 सितंबर और 31 अगस्त को भी इसका यही भाव था. 30 अगस्त को इसकी कीमत 80,200 रुपये थी. 29 अगस्त को चांदी का रेट 80,000 रुपये था. 28 अगस्त को भी चांदी का यही दाम था.

Tags: Banaras news, Gold Price Today, Local18, Silver Price Today, Up news in hindi, Varanasi news

Source : hindi.news18.com