नई दिल्ली. JKPSC exam calendar: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने अक्टूबर और नवंबर 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर उपलब्ध है. कॉमर्स के सहायक प्रोफेसर, ललित कला संगीत और भाषा के सहायक प्रोफेसर, औद्योगिक रसायन विज्ञान के सहायक प्रोफेसर, नवीकरणीय ऊर्जा के सहायक प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर डोगरी, गणित के सहायक प्रोफेसर और भौतिकी के सहायक प्रोफेसर के पद के लिए परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
उत्पाद एवं कराधान भाग I, भाग II और भाग III विभागीय परीक्षा 2023 के पद के लिए परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी. सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुंसिफ के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 8 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार सितंबर और अक्टूबर 2023 के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
DU PG merit list 2023: डीयू पीजी की तीसरी मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को होगी जारी, इन स्टेप से कर सकेंगे चेक
UGC Education News: डिग्री और सर्टिफिकेट में अब नहीं छपेगा आधार नंबर, यूजीसी ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह
अभी से शुरू करनी चाहिए तैयारी
जेकेपीएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि एग्जाम कैलेंडर के हिसाब से तैयारी शुरू कर दें. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम के कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. सभी परीक्षाओं की डेट में अंतर रखा गया है, जिससे दो या दो से अधिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
.
Tags: Exam news, Government job, Job news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 18:13 IST