
हाइलाइट्स
NPS और APY के तहत असेट अंडर मैनेजमेंट 10 ट्रिलियन के पार
NPS और APY के लाभार्थियों की संख्या 6.62 करोड़ से ज्यादा
NPS में इस साल के अंत तक बड़े बदलाव संभव
नई दिल्ली. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने हाल ही में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एयूएम का यह आंकड़ा 23 अगस्त को ही हासिल हो गया. इसे 5 लाख करोड़ रुपये से दोगुना होने में दो साल और 10 महीने लगे.
APY का असेट अंडर मैनेजमेंट 30 हजार करोड़ रुपये
एपीवाई का एयूएम 25 अगस्त के अंत तक 30,051 करोड़ रुपये रहा, वहीं एनपीएस लाइट का आंकड़ा 5,157 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एनपीएस और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या एक साथ बढ़कर 6.62 करोड़ से ज्यादा हो गई.
ये भी पढ़ें- IPO News: आने वाला है कमाई का मौका! CNC मशीन बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर
1 मई, 2009 से एनपीएस सभी के लिए उपलब्ध
एनपीएस 1 जनवरी, 2004 को या इसके बाद केंद्र सरकार की नौकरी पाने वाले सभी सरकारी कर्मियों (सैन्य बल छोड़कर) के लिए लागू है. ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों ने भी अपने नए कर्मियों के लिए एनपीएस को अधिसूचित कर दिया है. एनपीएस 1 मई, 2009 से प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध है. इसके बाद 1 जून, 2015 को एपीवाई को पेश किया गया.
NPS से विड्रॉल के ऑप्शन होंगे आसान
रिटायरमेंट के समय एनपीएस मेंबर्स के लिए उपलब्ध ऑप्शन का विस्तार करने के लिए पीएफआरडीए 2 महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी कर रहा है. पीएफआरडीए ऐसी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान लाने की योजना बना रहा है, जिससे 60 साल की आयु होने के बाद पेंशन खाताधारकों को अपनी इच्छा से एकमुश्त राशि निकालने में सहूलियत हो. मोहंती ने कहा, “यह अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि यह व्यवस्था अक्टूबर और नवंबर से लागू हो जाएगी.” फिलहाल एनपीएस मेंबर 60 साल की आयु के बाद रिटायरमेंट फंड का सिर्फ 60 फीसदी तक एकमुश्त निकाल सकते हैं.
एन्यूटी पर्चेच के लिए मेंबर्स मिश्रित योजनाओं का ऑप्शन चुन सकेंगे
इसके अलावा अनिवार्य एन्यूटी पर्चेच के लिए मेंबर्स सिंगल योजना के बजाय मिश्रित योजनाओं का ऑप्शन चुन सकेंगे. एन्यूटी प्रोडक्ट्स निवेशकों को एकमुश्त निवेश करने के बाद एक निश्चित भुगतान प्रदान करते हैं.
.
Tags: Atal pension, NPS, Pension fund
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 21:10 IST