
हाइलाइट्स
ओडिशा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है.
2 घंटे में 61 हजार बार बिजली गिरी है.
बिजली गिरने से ओडिशा भर में 12 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए हैं.
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में आकाशीय बिजली (Odisha Lightning Strikes) ने कहर बरपाया है. शनिवार को लगभग दो घंटों में ओडिशा भर में 61,000 बार बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. खबर है कि राजधानी भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा 7 सितंबर तक राज्य में चरम मौसम की चेतावनी जारी की गई है. तब तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी.
TOI के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय चक्रवाती सर्कुलेशन अगले 48 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है और इसके प्रभाव से पूरे ओडिशा में बड़े पैमाने पर बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार सप्ताह के अंत में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. IMD ने कहा है कि ‘7 सितंबर तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है.’
Total lightning strikes across Odisha till 5.30pm today (2nd September ) are:
1. CC : 36,597
2. CG : 25,753@mcbbsr @SRC_Odisha @SecyChief @PradeepJenaIAS @satyabrata1967 pic.twitter.com/ewpOuzlOQi— OSDMA Odisha (@osdmaodisha) September 2, 2023
पढ़ें- त्रिशूल: चीन-पाक सीमा पर आज से गरजेंगे लड़ाकू विमान, राफेल-मिराज दिखाएंगे दम, 10 दिनों तक चलेगा युद्धाभ्यास
रिपोर्ट के अनुसार भुवनेश्वर और इसके आस-पास के इलाकों में शनिवार दोपहर बाद गरज के साथ लगातार बारिश जारी रह. इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (OSDMA) ने कहा कि शाम 5.30 बजे तक करीब 61 हजार बार से अधिक बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं.
विशेष राहत आयुक्त (SRC) सत्यब्रत साहू ने कहा कि शनिवार को बिजली गिरने से मरने वालों में से 4 खुर्दा जिले से, 2 बोलांगीर से और एक-एक अंगुल, बौध, ढेंकनाल, गजपति, जगतसिंहपुर और पुरी से थे. इसके अलावा, गजपति और कंधमाल जिलों में बिजली गिरने से आठ मवेशियों की भी मौत हो गई. साहू ने कहा कि प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि ये असामान्य और अत्यधिक बिजली की गतिविधियां तब होती हैं जब मॉनसून लंबे अंतराल के बाद सामान्य स्थिति में लौटता है. उन्होंने कहा कि ठंडी और गर्म वायु का टकराव ऐसी अभूतपूर्व बिजली की घटनाओं के लिए एकदम सही स्थिति बनाता है.
.
Tags: Lightning, Odisha, Odisha news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:08 IST