Punjab: टीचर का तबादला घर के नजदीक करवाने को लेक्चरर ने सवा लाख की ली रिश्वत, विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार – News18

एस. सिंह

चंडीगढ़. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज एसएएस नगर जिले के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात लेक्चरर उमेश कुमार मुंजाल को अपने ही सहयोगी की घर के नजदीक तबादला करने के एवज में 1.16 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पी. रंजन ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पत्नी प्रिया मिगलानी फिरोजपुर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुसूवाल में बतौर अध्यापक तैनात थीं. यह स्कूल उनके घर से लगभग 180 किलोमीटर दूर था. उमेश कुमार ने उनकी पत्नी का घर के नजदीक तबादला करवाने के लिए उनसे संपर्क किया था. वह (शिकायतकर्ता पी. रंजन)  26 अक्टूबर, 2021 को उक्त लेक्चरर से श्री मुक्तसर साहिब में मिले. आरोपी लेक्चरर ने तबादला करवाने के बदले उनसे 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. आरोपी लेक्चरर ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग तारीखों पर रिश्वत के तौर पर 1.16 लाख रुपये लिए और फिर बाकी रकम की मांग करनी शुरू कर दी, परंतु शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की बाकी रकम न देने के कारण उनकी पत्नी की तबादला न हो सका.

ये भी पढ़ें– अधिकारियों के लिए अनावश्यक टिप्पणी से बचें, शब्दों पर संयम न खोएं… SC ने अदालतों को दी नसीहत

शिकायतकर्ता ने बताया कि पंजाब शिक्षा विभाग ने 10 जून 2022 को ऑनलाइन तबादलों के लिए पोर्टल खोला था और आवेदन के आधार पर प्रिया मिगलानी का तबादला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीटीवाला तहसील मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब में हो गया था. उन्होंने 16 जून 2022 को नई तैनाती स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. परंतु आरोपी लेक्चरर ने रिश्वत की बाकी रकम के लिए उनको परेशान करना शुरू कर दिया, इस पर उन्होंने विजिलेंस में शिकायत कर दी.

प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का की टीम ने लेक्चरर उमेश कुमार मुंजाल के खिलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अधीन 29 अगस्त 2023 को थाना विजिलेंस ब्यूरो, फिरोजपुर रेंज में एफआईआर के अंतर्गत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Arrested for taking bribe, Bribery, Punjab news

Source : hindi.news18.com