
पटना. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए एक विवादित बयान ने पूरे देश के साथ-साथ इंडिया गठबंधन में भी हलचल तेज कर दी है. एक ओर बीजेपी इस बयान के बहाने लगातार I.N.D.I.A. गठबंधन को हिंदू विरोधी बता हमला कर रही हैं, वहीं अब इंडिया गठबंधन में शामिल सहयोगियों ने भी ऐसे बयान पर आपत्ति जताई है और उदयनिधि स्टालिन को नसीहत तक दे डाली है.
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से जब स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर सवाल पूछा गया तो अशोक चौधरी इस सवाल को सुनकर थोड़े असहज हो गए. लेकिन उन्होंने इस तरह के बयान को गलत बताया और कहा कि ये उनकी भावना हो सकती है. हमलोग खुद पूजापाठ करते हैं. हम सनातन धर्म के विरोधी क्यों होंगे, उन्होंने किस बात पर और क्यों बोला ये वही बेहतर बता सकते है. लेकिन, जदयू इस तरह के बयान से कोई इत्तफाक नहीं रखता है.
वहीं आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव इस मामले पर थोड़ा बचते हुए बयान देते नजर आते है और कहते हैं कि विकृतियां कई जगह है. अगर आज कबीर होते तो उनका गला काट लेते ये लोग. किसी के किसी संदर्भ में दिए बयान को तूल देने कि कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी वाले किसी भी मामले को धार्मिक रंग देकर तूल देना चाहते हैं. बीजेपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का जन्म सनातन धर्म और भारत को लांछित करने के लिए हुआ है. यह ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ की तरह है, जिसमें हिंदुओं को अपमानित करने और आपस में बांट कर सत्ता हथियाने की होड़ लगी है.
सुशील मोदी ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान और राहुल-लालू का सावन में मांसाहार संयोग नहीं, राजनीतिक प्रयोग है. उन्होंने ये भी कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात हिंदू अपमान और मुस्लिम तुष्टीकरण की पॉलिटिकल लाइन पर कही है. वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसपर इंडिया गठबंधन में डीएमके के साथी कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है.
बता दें, उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से करने के बाद उपजे विवाद पर सोमवार को सफाई दी. उन्होंने कहा कि लोग बच्चों की तरह कह रहे हैं कि मैंने नरसंहार की बात कही. मैं सनातन को मारने वाली बात नहीं कही है. मैंने बस उसकी आलोचना की है.
.
Tags: Bihar News, Controversial statement, MK Stalin
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 12:25 IST