
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर ने सोमवार को अपने टी20 करियर का पहला शतक ठोका. वेस्टइंडीज में अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टी20 लीग के मौजूदा सीजन के 18वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में दोनों ही टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए. बारबाडोस की टीम आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की ही टीम है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. यानी कॉर्नवाल और संजू एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. मैच में सेंट किट्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल ने 12 छक्के के साथ ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम को भी जीत दिलाई. बारबाडोस रॉयल्स ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम को रहकीम कॉर्नवाल और काइल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 41 रन जोड़े. मेयर्स 13 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौका जड़ा. इसके बाद कॉर्नवाल और लाउरी इवांस ने अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर को 120 रन के पार पहुंचाया. इवांस 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और 2 छक्का जड़ा. इसके बाद कॉर्नवाल ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा.
45 गेंद में पूरा किया शतक
30 साल के रहकीम कॉर्नवाल ने 45 गेंद में शतक पूरा किया. 4 चौका और 12 छक्का जड़ा. इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए. पारी में कॉर्नवाल ने 48 गेंद पर 213 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. वे 26 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. स्ट्राइक रेट 188 का रहा. 5 चौका और 3 छक्का लगाया. एलिक अथानाजे भी 10 गेंद पर 13 रन नाबाद रहे. अथानाजे ने चौका जड़ा जीत दिलाई. टीम ने 18.1 ओवर में 223 रन बनाकर मैच जीत लिया. यानी अभी 11 गेंद का खेल बाकी था.
💯 for Rahkeem Cornwall 👏 #CPL2023 #CPLonFanCode pic.twitter.com/Mvjt2XWyUr
— FanCode (@FanCode) September 4, 2023
सेंट किट्स की ओर से लगे 3 अर्धशतक
इससे पहले सेंट किट्स की ओर से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. ओपनर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 37 गेंद पर 56 रन बनाए. 7 चौका और एक छक्का लगाया. विल स्मिड ने 36 गेंद पर 63 जबकि कप्तान शेफरन रदरफोर्ड 27 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. रदरफोर्ड ने 241 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 5 चौका और 5 छक्का जड़ा. मैच में कुल 27 छक्के लगे. सेंट किट्स ने 10 तो बारबाडोस रॉयल्स के बैटर्स ने 17 छक्के लगाए. मैच में ऑफ स्पिनर कॉर्नवाल ने 2 विकेट भी लिए.
IND vs PAK वर्ल्ड कप मैच के बाद बदलेगा इतिहास? 128 साल बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी, तारीख तय!
करियर के 100 छक्के पूरे
रहकीम कॉर्नवाल के टी20 करियर में 100 छक्के भी पूरे हो गए हैं. इस मैच से पहले तक उन्होंने टी20 की 66 पारियों में 20 की औसत से 1219 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 148 का था. 5 अर्धशतक जड़े थे और 91 रन बेस्ट स्कोर था. इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल में अब 104 छक्के हो गए हैं. वे टी20 में अब तक 34 विकेट भी ले चुके हैं. 10 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. कॉर्नवाल ने इंटरनेशनल करियर में वेस्टइंडीज की ओर से अब तक 10 टेस्ट खेले हैं. 2 अर्धशतक के दम पर 261 रन बनाए हैं और 35 विकेट झटके हैं. पिछले दिनों वे भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में उतरे थे और विराट कोहली का विकेट झटका था.
.
Tags: Caribbean premier league, Rahkeem cornwall, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:55 IST