
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मस्तीखोर खिलाड़ियों में गिना जाता है. मैदान पर मौज मस्ती और हंसी मजाक करना उनकी आदत है. एशिया कप में नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान विराट ने नेपाली गीत सुनने के बाद फैंस के साथ मिलकर ठुमके लगाए. लाइव मैच के दौरान जैसे ही किंग कोहली ने डांस शुरू किया तो इस वीडियो को बनाकर लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया.
भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में नेपाल की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ नेपाल के ओपनर ने गजब का जुझारू खेल दिखाया. कुशल भर्तेल ने आसिफ शेख के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. कुशल 38 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं आसिफ ने अर्धशतक जमाया. मैच के दौरान नेपाल की बल्लेबाजी शानदार नजर आई लेकिन आकर्षण विराट कोहली का डांस रहा.
Virat Kohli dancing in Nepali Song
#ViratKohli #IndvsNepal #AsiaCup2023 pic.twitter.com/HfovvkaDLe— mͥØnͣsͫter (@Pro_SG_) September 4, 2023
विराट कोहली का डांस
नेपाल के एशिया कप मुकाबले के दौरान विराट कोहली मैदान पर ठुमके लगाने लगे. 14 ओवर होने के बाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 69 रन पर 1 विकेट नेपाल का यह स्कोर था और मैदान पर अचानक विराट कोहली ने स्टेडियम में चल रहे गीत को सुना. यह सुनते ही धीरे धीरे उनका डांसर बाहर आ गया. विराट ने नेपाली गीत पर आहिस्ता आहिस्ता ठुमके लगाना शुरू कर दिया. उनके साथ ही स्टेडियम में मौजूद फैंस भी झूमने लगे. यह नेपाल का पॉपुलर गीत कुटू मा कूटू नाम का है.
230 पर सिमटी नेपाल की टीम
भारत के खिलाफ एशिया कप मैच में अच्छी शुरुआत करने के बाद पूरी टीम 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. आसिफ शेख ने 58 जबकि सोमपाल कामी ने आखिर में आकर 48 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
.
Tags: Asia cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 20:14 IST