World Cup कैसे जीतेगी टीम इंडिया? प्रदर्शन बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से भी फिसड्डी, पाकिस्तान टॉप-2 में – News18

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया तैयार है. 5 सितंबर तक सभी 10 टीमों को 15 सदस्यीय टीम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को भेजने हैं. यानी इसमें एक ही दिन का ही समय बचा हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए इस बार भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं दिख रहा है. टीम अभी एशिया कप में नेपाल से भिड़ रही है. नेपाल जैसी कमजोर टीम के सामने भारतीय फील्डर असहाय नजर आए. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने आसान कैच टपकाए. भारतीय खिलाड़ी कैच छोड़ने के मामले में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज तक से पीछे हैं. इस कारण नेपाल की टीम अच्छी शुरुआत करने में सफल रही.

2019 वर्ल्ड कप के बाद के वनडे मैचों के रिकॉर्ड को देखें, तो कैच छोड़ने के मामले में टीम इंडिया सबसे फिसड्‌डी है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी सिर्फ 75 फीसदी कैच की पकड़ सके हैं. टीम कैच पकड़ने के मामले में 10 टीमों में 9वें नंबर पर है. भारत से पीछे सिर्फ अफगानिस्तान से आगे है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस दौरान 71 फीसदी कैच पकड़े. वहीं पाकिस्तान का रिकॉर्ड इस दौरान सबसे बेहतरीन रहा है. बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम कैच पकड़ने के मामले में टॉप-2 में है.

इंग्लैंड की टीम टॉप पर
2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में कैच पकड़ने के मामले में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है. टीम ने इस दौरान लगभग 83 फीसदी कैच पकड़े हैं. इंग्लिश टीम वनडे वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन भी है. पाकिस्तान ने 82, न्यूजीलैंड ने 81, श्रीलंका ने 79, ऑस्ट्रेलिया ने 79, वेस्टइंडीज ने 78, बांग्लादेश ने 76 और साउथ अफ्रीका ने 76 फीसदी कैच पकड़े हैं. कई बार एक कैच मैच रुख पलट देता है. 1999 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने स्टीव वॉ का कैच टपका दिया था. मैच में वॉ ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई थी. तब स्टीव वॉ ने गिब्स से कहा था कि तुमने वर्ल्ड कप गिरा दिया. 1999 में ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन भी बनी थी.

Asia Cup: पाकिस्तान ही अब तक सुपर-4 में बना सका जगह, 5 टीमें रेस में, कल तस्वीर हो जाएगी साफ

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर तक को टीम में जगह मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. राहुल तो एशिया कप के दोनों शुरुआती मैच भी नहीं खेल सके. बतौर स्पिनर कुलदीप यादव टीम में जगह बना सकते हैं.

Tags: Asia cup, Team india, World cup 2023

Source : hindi.news18.com