
सोशल मीडिया जितना हमारी जिंदगी को आसान बना रहा, उससे ज्यादा उसके खतरे हैं. हम आए दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं और अगर कहीं गलती से कोई महत्वपूर्ण चीज शेयर हो गई तो झटका लगना तय है. जैसा इस ब्राजीलियाई YouTuber के साथ हुआ. अनजाने में उन्होंने अपने क्रिप्टो वॉलेट की Private Keys की शेयर कर दी. और देखते ही देखते उनके खाते से 50 लाख रुपये गायब हो गए. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि वह जानकर हैरान रह गए.
ब्राज़ीलियाई YouTuber इवान बियान्को ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे. उन्होंने बताया कि कैसे एक गलती उन पर भारी पड़ी. कहा, एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मैं कुछ दस्तावेज खोल रहा था, तभी एक ऐसा पेज खुल गया, जिसमें मैंने अपने क्रिप्टो वॉलेट के पासवर्ड रखे थे. यह किसी ने देख लिया और जब तक मैं पैसे ट्रांसफर कर पाता, उसमें से 50 लाख रुपये चुरा लिए. मैंने दूसरा एकाउंट बनाने की कोशिश भी की ताकि पैसे ट्रांसफर कर सकूं, लेकिन सब व्यर्थ. मैं लुट चुका था.
⚠️ O Youtuber Ivan PERDEU TODO O DINHEIRO ao vivo por abrir sem querer um bloco de notas com a sua Chave Privada.
Autocustódia é algo que demanda extremo cuidado. Jamais guarde suas seeds e senhas no computador ou em local de fácil acesso. Perder todas as criptos é bem mais… pic.twitter.com/AxPsgQ7LWu
— Guilherme Rennó (@RennoGuil) August 30, 2023
चोर ने खुद किया संपर्क
बियान्को ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और घर लौट आए. लेकिन कुछ ही देर बाद वह तब हैरान रह गए, जब चोर ने उनसे संपर्क किया. चोर ने खुद कहा कि पैसे उसने निकाले हैं और लौटाना चाहता है. उस शख्स ने गलती के लिए माफी मांगी और चुराए गए पैसे में से 41 लाख रुपये वापस कर दिए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह जानकर राहत की सांस ली कि चोर ने पैसे वापस कर दिए. हालांकि, कुछ लोगों ने बियान्को के इस कृत्य को स्टंट बताया. कहा, लोकप्रियता के लिए उन्होंने यह कहानी बनाई होगी.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 14:46 IST