YouTuber के क्रिप्टो वॉलेट से 50 लाख चोरी, लेकिन मुकदमा दर्ज होते ही लौटा गया चोर, सबके लिए सबक – News18

सोशल मीडिया जितना हमारी जिंदगी को आसान बना रहा, उससे ज्‍यादा उसके खतरे हैं. हम आए दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं और अगर कहीं गलती से कोई महत्‍वपूर्ण चीज शेयर हो गई तो झटका लगना तय है. जैसा इस ब्राजीलियाई YouTuber के साथ हुआ. अनजाने में उन्‍होंने अपने क्रिप्‍टो वॉलेट की Private Keys की शेयर कर दी. और देखते ही देखते उनके खाते से 50 लाख रुपये गायब हो गए. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि वह जानकर हैरान रह गए.

ब्राज़ीलियाई YouTuber इवान बियान्को ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे. उन्‍होंने बताया कि कैसे एक गलती उन पर भारी पड़ी. कहा, एक लाइव स्‍ट्रीमिंग के दौरान मैं कुछ दस्‍तावेज खोल रहा था, तभी एक ऐसा पेज खुल गया, जिसमें मैंने अपने क्रिप्‍टो वॉलेट के पासवर्ड रखे थे. यह किसी ने देख लिया और जब तक मैं पैसे ट्रांसफर कर पाता, उसमें से 50 लाख रुपये चुरा लिए. मैंने दूसरा एकाउंट बनाने की कोश‍िश भी की ताकि पैसे ट्रांसफर कर सकूं, लेकिन सब व्‍यर्थ. मैं लुट चुका था.

चोर ने खुद किया संपर्क
बियान्‍को ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और घर लौट आए. लेकिन कुछ ही देर बाद वह तब हैरान रह गए, जब चोर ने उनसे संपर्क किया. चोर ने खुद कहा कि पैसे उसने निकाले हैं और लौटाना चाहता है. उस शख्‍स ने गलती के लिए माफी मांगी और चुराए गए पैसे में से 41 लाख रुपये वापस कर दिए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह जानकर राहत की सांस ली कि चोर ने पैसे वापस कर दिए. हालांकि, कुछ लोगों ने बियान्‍को के इस कृत्‍य को स्‍टंट बताया. कहा, लोकप्र‍ियता के लिए उन्‍होंने यह कहानी बनाई होगी.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

Source : hindi.news18.com