
हाइलाइट्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले डिजिटल करेंसी की शुरुआत की थी.
वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सीबीडीसी लाने की घोषणा की की गई थी.
1 दिसंबर 2022 से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का परीक्षण शुरू किया था.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को यूपीआई के जरिए सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) यानी डिजिटल करेंसी पेमेंट की सुविधा दे दी है. एसबीआई ने इसके लिए यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन सेवा की शुरुआत की है. इसे यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी नाम दिया गया है. इस पहल के साथ अब करोड़ों लोग सीधे यूपीआई के माध्यम से डिजिटल रुपये का लेन-देन कर पाएंगे. भारत के सबसे बड़े बैंक की इस नई सेवा से डिजिटल रुपये का इस्तेमाल बढ़ने की उम्मीद है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले डिजिटल करेंसी की शुरुआत की थी. सीबीडीसी उसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिस पर क्रिप्टो करेंसीज काम करती हैं. सीबीडीसी क्रिप्टो करेंसी से अलग हैं, क्योंकि इन्हें उसी तरह से सॉवरेन गारंटी मिलेगी, जैसी पेपर करेंसी को मिली होती है. ई-रुपया या ई-रुपी वॉलेट से लेन-देन करने पर किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा. ई-रुपये वॉलेट फ्री में खोला जा सकता है और इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की भी बाध्यता नहीं है.
ये भी पढ़ें- Free Aadhaar Updation: 10 दिन में कर लें आधार से जुड़े ये काम, अब होंगे फ्री, बाद में देने होंगे पैसे
स्टेट बैंक ने आज इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि eRupee by SBI एप्लिकेशन से यह सुविधा SBI CBDC यूजर्स को तेज और सुरक्षित लेनदेन के लिए किसी भी व्यापारी के UPI QR कोड को आसानी से स्कैन करने में सक्षम बनाएगी. एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक यह सेवा पहले ही शुरू कर चुके हैं.
ग्राहकों के लिए फायदेमंद
यूपीआई को डिजिटल रुपये के साथ इंटरऑपरेबल बनाने का ग्राहकों को अच्छा-खासा लाभ होगा. उन्हें भुगतान का एक और विकल्प मिल जाएगा. ग्राहक इस सर्विस का लाभ ईरुपी बाय एसबीआई ऐप के जरिए उठा सकते हैं. इस ऐप की मदद से यूजर कहीं भी दुकान पर या किसी भी जगह पर यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे डिजिटल रुपये से भुगतान कर सकते हैं. यूपीआई के साथ सीबीडीसी को इंटीग्रेट करने से लोगों के बीच डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल बढ़ेगा.
पिछले बजट में हुई थी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में सीबीडीसी लाने की घोषणा की थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर 2022 से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का परीक्षण शुरू किया था. अभी प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ-साथ लगभग सारे प्रमुख बैंक सीबीडीसी के साथ जुड़ चुके हैं. एसबीआई का जुड़ना इस कारण खास है कि वह ग्राहकों की संख्या, ब्रांचों की संख्या और दूर-दराज के इलाके तक पहुंच के मामले में अन्य सभी बैंकों से बहुत आगे है.
.
Tags: Business news in hindi, Money, Upi, UPI Payment
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 06:50 IST