क्या आप भी बच्चों को खेलने के लिए देते हैं ऐसे गुड्डे? शख्स ने माइक्रोस्कोप से दिखाई असलियत, देखते ही छीन लेंगे हाथ से – News18

दुनिया के हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे को दुनिया की सारी खुशियां मिले. और बच्चे तो सॉफ्ट टॉय देखते ही खुश हो जाते हैं. ऐसे में कई पेरेंट्स अपने बच्चों को ढेर सारे सॉफ्ट टॉयज खेलने के लिए खरीद कर देते हैं. बच्चे भी इनके साथ काफी खुश रहते हैं. लेकिन आज हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसके बाद आप अपने बच्चे के हाथ से ये खिलौने छीन लेंगे.

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इन टॉयज की असलियत लोगों के साथ शेयर की. अक्सर हम ये खिलौने बच्चों को थमा देते हैं. लेकिन इनकी सफाई का ध्यान नहीं रखते. यही गंदे खिलौने बच्चों हाथ में मौजूद रहते हैं. एक शख्स ने इन खिलौनों को माइक्रोस्कोप के नीचे डालकर लोगों को दिखाया कि आखिर हमारी आंखों से क्या-क्या छिपा होता है? दरअसल, ऐसे टॉयज में छोटे-छोटे कीड़े भी छिपे होते हैं जो नंगी आंखों से नजर नहीं आते.

रेंगते दिखे कीड़े
शख्स ने माइक्रोस्कोप के नीचे इन डॉल्स को रखकर लोगों को दिखाया. इसमें जो चीज नजर आई, उसने सबको हैरान कर दिया. टॉयज में छोटे कीड़े घूमते नजर आए. साथ ही काफी सारे डस्ट पार्टिकल्स भी नजर आए. इसके बाद शख्स ने इन टॉयज को पानी में धो डाला. इस पानी के कुछ ड्रॉप्स को उसने माइक्रोस्कोप के अंदर रखकर देखा. पानी में काफी सारे बैक्टेरिया घूमते नजर आए.

घिन्न से भर गए लोग
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कमेंट में लिखा कि टॉयज को छूने से पहले सौ बार सोचेंगे. एक यूजर ने लिखा कि इन टॉयज को हर दो हफ्ते में धोना चाहिए. नहीं धोने की वजह से ऐसा अंजाम होता है. वहीं एक ने लिखा कि वो कभी भी इन टॉयज को पकड़कर नहीं सोती. हालांकि, एक यूजर ने लिखा कि बैक्टेरिया तो हर जगह पर है. इंसान की स्किन में भी बैक्टेरिया मौजूद है. ऐसे में इंसान किस किस चीज से दूर भागे भला?

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source : hindi.news18.com