
हाइलाइट्स
एक्सेसरीज के नाम पर आप से डीलर पैसा वसूलते हैं.
वहीं एक्सटेंडेड वारंटी भी दे दी जाती है.
कार की ऑन रोड प्राइस का ब्रेकअप जरूर चेक करें.
नई दिल्ली. कार खरीदने की खुशी को कोई शब्दों में बयां नहीं कर सकता. फिर चाहे पहली कार हो या तीसरी इसके घर आने की खुशी अपने आप में कुछ ऐसी होती है मानो बिन समय आए ही दिवाली आ गई हो. जब हम कार खरीदने जाते हैं तो डीलरशिप पर कई तरह के डिस्काउंट और लुभावने ऑफर भी दिए जाते हैं, जिन्हें हम ये सोच कर ले लेते हैं मानो हमारा लाखों का फायदा हो रहा हो. लेकिन कई बार ये भी देखने को मिलता है कि वही कार कोई दूसरा व्यक्ति कम कीमत पर खरीद कर लाया है. आखिर ऐसा क्यों होता है कि एक ही कार, एक्स शोरूम प्राइस भी वही, टैक्स और इंश्योरेंस का पैसा भी वही, फिर कीमत अलग अलग क्यों.
इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. दरअसल कार खरीदने के दौरान आपको केवल इसकी ऑन रोड कीमत को ही नहीं देखना चाहिए बल्कि कार की ऑन रोड कीमत में क्या क्या जोड़ा गया है इसको भी सही तरीके से चैक करना चाहिए. क्योंकि यहीं पर आपके साथ खेल किया जा सकता है. आइये जानते हैं कार की ऑन रोड प्राइस में डीलरशिप पर क्या झोल होता है और किस तरीके से आपसे पैसे वसूले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 12 लाख कुछ भी नहीं इस पॉवरफुल 7-सीटर कार के लिए, धीरे-धीरे खा रही Ertiga और Marazzo की सेल्स
एक्सेसरी किट के नाम पर
डीलरशिप पर आपको कंपलसरी एक्सेसरी किट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है लेकिन इसकी प्राइस कार की कीमत में जोड़ दी जाती है. जबकि कार में आप किसी भी तरह की एक्सेसरी लगवाएं ये पूरी तरह से आप पर निर्भर होता है. इस एक्सेसरी किट में मैट, मड फ्लैप्स, सीटर कवर्स, स्टीयरिंग कवर जैसी एक्सेसरीज को लगा कर आपको कार दी जाती है. इनका डीलरशिप पर काफी ज्यादा पैसा वसूला जाता है और ये किट 10 से 25 हजार रुपये के बीच बैठता है, जो अलग अलग कार पर निर्भर करता है. आप इस किट के लिए मना कर सकते हैं और इसका पैसा आप कार की कीमत से कटवा सकते हैं.
अंडर बॉडी कोटिंग
वहीं डीलरशिप पर बिना बताए भी कई बार कार की अंडरबॉडी कोटिंग कर आपसे इसकी कीमत वसूल की जाती है. जबकि किसी भी नई कार में अंडरबॉडी कोटिंग की कोई भी जरूरत नहीं होती है. कार कंपनियां पहले सही कार में जहां पर कोटिंग की जरूरत होती है वहां पर ये एप्लाई कर के देती हैं. ये डीलर्स की ओर से केवल पैसा बनाने का एक तरीका होता है. अंडरबॉडी कोटिंग के 20 से 30 हजार रुपये तक वूसल किए जाते हैं. इसको भी आप शुरुआत में ही मना कर सकते हैं.
एक्सटेंडेड वारंटी
एक्सटेंडेड वारंटी कार खरीदने के साथ ही लेना अनिवार्य नहीं होता है. कार के साथ आपको 1 साल की कम से कम वारंटी दी जाती है. ऐसे में यदि आप 1 साल बाद कार की वारंटी को बढ़वाना चाहते हैं तो ऐसा कोई पैकेज ले सकते हैं. वहीं इस पैकेज को लेने के दौरान आप कीमत को लेकर नैगोशिएट भी कर सकते हैं. कार खरीदने के दौरान ये जरूर चैक करें कि कहीं डीलर ने कीमत में एक्सटेंडेड वारंटी की कॉस्ट तो नहीं जोड़ रखी है. इन सभी खर्चों को मिला कर करीब 1 लाख रुपये तक आपसे कार की ज्यादा कीमत वसूली जा सकती है. हालांकि ये पूरी तरह से कार के मॉडल और कंपनी पर निर्भर करता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 06:30 IST