पंजाब पुलिस ने एक माह में पकड़ी 200 किग्रा हेराइन, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1 हजार करोड़ – News18

एस. सिंह

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अगस्त में चलाए ऑपरेशन में 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये के करीब है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी सभी फील्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा एक राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में साझा की है. यह बैठक डीजीपी पंजाब गौरव यादव की तरफ से फिल्लौर में पंजाब पुलिस अकादमी में ड्रग तस्करी के बारे की उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता के एक दिन बाद की गई है.

नशे के विरुद्ध अत्याधुनिक रणनीति तैयार करने के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के सभी आठ रेंज आईजी, डीआईजी, 28 सीपी व एसएसपी, 117 डीएसपी और 410 से अधिक एसएचओ शामिल थे. इस मौके पर डीजीपी के साथ स्पेशल डीजीपी एसटीएफ कुलदीप सिंह, स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस- कम-चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब वरिंदर कुमार और स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला भी मौजूद थे. डीजीपी ने कहा कि राज्य में नशे के खात्मे के लिए तीन आयामी रणनीतियां पुलिस एनफोर्समेंट, नशा छुड़ाओ और पुनर्वास को लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी, 66 एफआईआर दर्ज, 79 लोग गिरफ्तार

बहुआयामी रणनीति पर काम कर रही पुलिस

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने, नशे की मांग घटाने व पीड़तों को इलाज प्रदान करने के लिए बैठकें, रैलियां और सेमिनार करके बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंच बना कर नशे की तस्करी के विरुद्ध बहुआयामी रणनीति पर काम कर रही है. इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि पंजाब पुलिस की तरफ से अगस्त महीने के दौरान 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त करके नशे के विरुद्ध बहुत बढ़िया काम किया गया है. उन्होंने नशा तस्करों के विरुद्ध चौकसी और तेज करने की जरूरत पर जोर दिया.

बड़ी मछलियों की जायदाद जब्त की जाए
उन्होंने सभी फील्ड अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज की सभी एफआईआर के अगले- पिछले संबंधों की गहराई के साथ जांच करने और बड़ी मछलियों की जायदाद जब्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने सभी इकाइयों को अपने अधिकार क्षेत्रों में नशे के संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और अपने अधिकार क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए भी कहा है. नशे के विरुद्ध जंग में लोगों को शामिल करने की जरूरत पर जोर देते डीजीपी ने थाना प्रभारियों को कहा कि वह आम लोगों के साथ बातचीत करें और अपने संपर्क नंबर उनके साथ साझा करें जिससे वे बेझिझक पुलिस के साथ किसी भी तरह की जानकारी साझी कर सकें.

Tags: Drugs in punjab, Heroine, Punjab news, Punjab Police

Source : hindi.news18.com