बाथरूम में छिप कर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा, ज़हरीले सांप को देख घरवालों के उड़े होश – News18

शक्ति सिंह/कोटा. सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. जब यह सांप जहरीला कोबरा हो तो फिर डर लगना स्वाभाविक है. राजस्थान के कोटा में एक ब्लैक कोबरा घर के बाथरूम के अंदर छिपा बैठा था. जैसे ही बाथरूम के अंदर आए परिवार के सदस्य ने खतरनाक कोबरा को टॉयलेट की सीट के अंदर देखा तो उसके पसीने छूट गए. वो तुरंत चीखता हुआ बाथरूम से बाहर भागा.

घर के लोगों ने बाथरूम में कोबरा सांप की सूचना कोटा नगर निगम की रेस्क्यू टीम को दी. जिन्होंने उनसे कहा कि वो टॉयलेट सीट पर फिनाइल डाल दे. इससे सांप या तो बाहर आ जाएगा या अंदर चला जाएगा. थोड़ी देर बाद सांप टॉयलेट सीट से बाहर निकल कर बाथरूम में एक कोने में बैठ गया. इस बीच, नगर निगम की रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच गई.

नगर निगम की रेस्क्यू टीम के सदस्य रॉकी डेनियल ने बताया कि महावीर नगर क्षेत्र से घर के अंदर ब्लैक कोबरा होने की कंप्लेंट आई. जब हम वहां पहुंचे तो बाथरूम के अंदर 5 फीट से अधिक लंबा ब्लैक कोबरा सांप मौजूद था. परिवार का एक सदस्य जब बाथरूम गया था तो उसे वहां सांप का मुंह नजर आया. उसने सांप के होने की सूचना दी और बताए गए अनुसार टॉयलेट सीट के अंदर फिनायल डाल दी. इससे सांप बाहर आ गया. हमारी टीम ने ब्लैक कोबरा का सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. इसे जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 08:39 IST

Source : hindi.news18.com