
हाइलाइट्स
विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
क्लस्टर कैंप आयोजित करेगा चुनाव आयोग
आदिवासी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार से राजधानी जयपुर में विशेष क्लस्टर कैंपों का आयोजन शुरू किया है. इसके अंतर्गत राजस्थान में विशेष योग्यजन, ट्रांसजेंडर, घुमंतू जातियों और सहरिया समेत कमजोर जनजातीय समूह के लोगों को मतदाताओं को सूची से जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कैंपों का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया इन समुदायों की घटती भागीदारी को गंभीरता से लेते हुए उनके लिए विशेष कार्यक्रम चलाकर चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है.
चुनाव आयोग प्रदेश में 4 सितंबर से 14 सितंबर तक विशेष क्लस्टर कैंपों का आयोजन कर रहा है. निर्वाचन आयोग का मानना है कि मतदान के मामले में चयनित श्रेणी के लोगों की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए. इसको लेकर राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कैंप लगाकर हर वर्ग की भागीदारी को बढ़ाया जाए. ऐसे में जो लोग सक्षम नहीं हैं, उनके लिए आयोग खुद विशेष कैंप लगाकर उनकी भागीदारी सुनुश्चित करने की कोशिश कर रहा है.
अक्टूबर तक हासिल करेंगे सौ फीसदी लक्ष्य
चुनाव आयोग द्वारा इन समुदाय के वोटरों को विशेष क्लस्टर कैंप के माध्यम से ईवीएम की जानकारी भी दी जाएगी. आयोग का कहना है कि इस अभियान के अंतर्गत 8 हजार नए दिव्यांगजन मतदाताओं को जोड़ा गया है. सहरिया आदिवासियों के मामले में सौ फीसदी लक्ष्य हासिल किया है, ट्रांसजेंडर्स के 421 नये मतदाता जोड़े गए हैं, आयोग का लक्ष्य है कि अक्टूबर तक इस दिशा में सौ फीसदी टारगेट हासिल कर लिया जाएगा.
वोटर लिस्ट में संशोधन के लिए 4 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते निर्वाचन आयोग ने वोटर में लिस्ट में संशोधन कराने के लिए 21 अगस्त को विशेष अभियान की शुरुआत की थी. निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार वोटर लिस्ट में संशोधन कराने, नया नाम जोड़ने एवं हटाने के लिए 21 अगस्त से विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 4 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत चुनाव प्रक्रिया में जुटे अधिकारी- कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Central Election Commission, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 19:36 IST