
Laptop offer online: लैपटॉप का काम अब लगभग सभी लोगों को रहता है. कुछ स्टूडेंट्स स्कूल, कॉलेज के काम के लिए लैपटॉप खरीदते हैं तो कई लोग ऑफिस की ज़रूरत को देखते हुए लैपटॉप खरीद लेते हैं. चाहे लैपटॉप हो या घर का कोई और ज़रूरी सामान, कुछ भी खरीदने से पहले लोग कई ऑप्शन देखते हैं. तो ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम कई ऑप्शन लाए हैं.
HP Chromebook x360 Intel Cerelon Quad कोर N4020 को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 26% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद लैपटॉप को 22,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ग्राहक इसपर एक्सचेंज ऑफर फायदा दिया जा रहा है, जिसके तहत 20,000 रुपये की बचत की जा सकती है. इसमें 4जीबी रैम मिलती है. इसका टच स्क्रीन डिस्प्ले 14 इंच का है.
ये भी पढ़ें- क्या इन्वर्टर बैटरी में डाला जा सकता है AC से निकला पानी? डाल दिया तो क्या होगा, नहीं जानते काफी लोग
Asus Vivo 15 कोर i3 11156G4 लैपटॉप को 30% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस लैपटॉप को 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप को भी एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसमें 8जीबी रैम, 64 बिट विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और 512जीबी SSD मिलता है.
Infinix Y1 Plus Neo Intel Celeron Quad कोर JSL N5100X को ग्राहक 23,990 रुपये में घर ला सकता है. इस लैपटॉप में इंटल सेलेरॉन क्वाड कोर प्रोसेसर (11th जेन), 8जीबी रैम मिलती है, और ये विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
ये भी पढ़ें-फ्री में चलाना चाहते हैं Netflix तो ये जुगाड़ ट्राय करें, सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं देने होंगे एक्सट्रा पैसे!
एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे भी 20,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. हालांकि, छूट आपके पुराने लैपटॉप के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.
.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 15:24 IST