
हाइलाइट्स
एशिया कप: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 का टिकट कटाया
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने फिफ्टी ठोकी
नई दिल्ली. नेपाल को 10 विकेट से हराकर भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में जगह पक्की कर ली. इस मैच में भी बारिश से बाधा पहुंचीं और भारत को बाद में 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला, जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 17 गेंद रहते ही बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के बाद भारत ग्रुप-ए से सुपर-4 में पहुंच गया. हालांकि, इस जीत के बाद भी रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होंने दो बड़ी कमियां गिना दीं.
भारत ने नेपाल के खिलाफ मैच में पहले कुछ ओवर में ही तीन कैच टपका दिए. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बेहद आसान कैच छोड़े और मैच के बाद रोहित ने टीम इंडिया की इसी लचर फील्डिंग को लेकर अपनी भड़ास निकाली.
रोहित ने कहा, “सुपर-4 में और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट गिरने के बाद जिस तरह हार्दिक और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की, वो शानदार थी. आज के मुकाबले में हमारी गेंदबाजी ठीक-ठाक थी लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे. लेकिन फील्डिंग खराब थी और इसके साथ हम वर्ल्ड कप क्या एशिया कप भी नहीं खेल सकते. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमें इसमें सुधार करना होगा.”
अपनी पारी को लेकर बहुत खुश नहीं: रोहित
रोहित से जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो अपनी पारी को लेकर खुश हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं, शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था. एक बार आंख जम गई तो फिर मैं आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहता था. फ्लिक स्विप को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने ये शॉट जानबूझकर नहीं खेला था. मैं गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से खेलना चाहता था लेकिन गेंद बल्ले पर आकर थोड़ा दूर चली गई.
टीम इंडिया बड़ी जीत के साथ सुपर-4 में, पर 5 कमियों से कैसे पार पाएंगे कप्तान रोहित? पाकिस्तान है फिर सामने
‘अभी बहुत काम करना बाकी है’
वर्ल्ड कप की टीम से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “जब हम यहां आए तो हमें पता था कि वर्ल्ड कप के लिए हमारे 15 खिलाड़ी कौन होने वाले हैं? एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि हमारे पास ग्रुप स्टेज में दो मैच ही थे. लेकिन सौभाग्य से हमें पहले मैच में बल्लेबाजी करने और नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला. अभी भी बहुत काम करना बाकी है. बहुत से खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए.”
.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, Nepal, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 06:28 IST