80,000 करोड़ का बिजनेस ठुकराया, अपने दम पर बनाई 150 करोड़ की कंपनी, देश के सबसे पसंदीदा बाइक ब्रांड से ताल्लुक – News18

हाइलाइट्स

सिमरन लाल के भाई का नाम सिड लाल है.
सिड लाल को रॉयल इन्फील्ड को रिवाइव करने का श्रेय दिया जाता है.
सिमरन लाल के पिता ने आयशर का अधिग्रहण किया था.

नई दिल्ली. आपने आयशर मोटर्स का नाम सुना होगा. ट्रक्टर बनाने वाली कंपनी जिसने अपना पूरा फोकस मोटरसाइकल पर शिफ्ट कर दिया. इनके बाइक ब्रांड का नाम रॉयल इन्फील्ड है. आयशर मोटर्स 80,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी है. इसका पूरा दारोमदार सिद्धार्थ लाल या सिड लाल के कंधों पर है. आयशर मोटर्स उन्हें विरासत में मिली कंपनी है. हालांकि, अपना पूरा फोकस बाइक रॉयल इन्फील्ड की ओर केंद्रित कर उन्होंने कंपनी को नया जन्म दिया है. बहरहाल, सिड लाल अकेले इस विरासत के मालिक नहीं हैं. उनकी एक बहन भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. उनका नाम सिमरन लाल है.

जहां एक तरफ सिड लाल आइकॉनिक बिजनेस लीडर हैं जो विरासत में मिली एक कंपनी को नई उचाईयों पर लेकर जा रहे हैं. वहीं, सिमरन लाल ने अपनी राह खुद बनाने का फैसला किया और स्थापित फैमिली बिजनेस से अलग हो गईं. सिमरन लाल ने अपनी मां द्वारा बनाई एक छोटी कंपनी को आगे बढ़ाने का फैसला किया. इस कंपनी का नाम गुडअर्थ है. इसकी स्थापना 1996 में हुई थी. सिमरन लाल ने आज अपने दम पर इस कंपनी को 150 करोड़ का बना दिया. एक रोचक तथ्य यहां ये है कि गुडअर्थ सिमरन लाल के दादा मोहनलाल की कंपनी का भी नाम था जिसके साथ पार्टनरशिप में जर्मनी की आयशर भारत आई थी. बाद में मोहनलाल के बेटे और सिमरन व सिड के पिता विक्रम लाल ने आयशर का टेकओवर कर इसे पूरी तरह से भारतीय कंपनी बना दिया था.

ये भी पढ़ें- दुनिया के वो देश जहां नहीं देना पड़ता कोई टैक्स, पूरी की पूरी कमाई आती है हाथ में, मिलती है गजब की छूट

2002 में मां की कंपनी से जुड़ीं
सिमरन 2002 में गुडअर्थ के साथ जुड़ी थीं. सीईओ बनने से पहले उन्होंने कंपनी में कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम किया और कई विभागों के काम देखे. उन्होंने कंपनी को देश सफलतम लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड बना दिया. कंपनी फैशन, होम और वैलनेस संबंधी सामान बेचती है. जब उन्होंने कंपनी की कमान सीईओ के तौर पर अपने हाथ में ली तब रेवेन्यू 5 करोड़ रुपये था. 2016-17 तक यह बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद के कंपनी के वित्तीय आंकड़े नहीं मिलते हैं. उन्होंने 2017 में अपने पति राहुल राय के साथ मिलकर एक और लाइफस्टाइल ब्रांड की शुरुआत की जिसका नाम निकोबार है.

कहां से की पढ़ाई
सिमरन लाल ने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री मास्टर्स किया. इसके बाद वह फैशन पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चली गईं. गुडअर्थ ने उनकी अगुआई में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर मुंबई में खोला. इसके बाद दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में उन्होंने अपना अगला स्टोर खोला. उन्होंने 2013 में अपना बिजनेस ऑनलाइन भी कर दिया. सिमरन लाल दिल्ली में अपने पति व 2 बच्चों के साथ रहती हैं.

Tags: Bullet Bike, Business news, Business news in hindi, Royal Enfield, Success Story

Source : hindi.news18.com