
पानीपत. कहते है खाना हो तो घर का. और अगर घर का खाना, घर से बाहर मिल जाये तो क्या बात हो और वो भी मात्र 10 रुपये में. हरियाणा के पानीपत में एक ऐसी ही कैंटीन खुली है, जहां मात्र 10 रुपये में आप पेट भर कर खाना खा सकेंगे.
दरअसलस श्रम विभाग की तरफ से पानीपत के कुटानी रोड वर्मा चौक पर कैंटीन खोली गई है. जहां मजदूर, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, दिव्यांग व तमाम मजदूर वर्ग मात्र 10 रुपये में खाना खा सकेगा.. मात्र 10 रुपये की थाली में दो सब्जियां, चार रोटी और चावल मिलेंगे. इतना ही नहीं श्रम विभाग की तरफ से शुरू की गई इस योजना से ना सिर्फ गरीबों को 10 रुपये में निवाला मिलेगा, बल्कि 10 से 15 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
श्रम विभाग की इस योजना से महिलाओं का एक स्वयं सहायता समूह तैयार किया गया है, जिसमें 10 महिलाएं शामिल हैं, यह सभी 10 महिलाएं खाना बनाने से लेकर परोसने तक का सब काम करती हैं. यह महिला राशन लाने का काम भी खुद ही करती हैं.
पूजा स्वयं सहायता समूह की सचिव रानी ने बताया कि सरकार की यह बेहद अच्छी योजना है, जिससे न सिर्फ गरीबों को भोजन मिल रहा है. हम जैसी महिलाएं जो घर बैठी थी, उन्हें रोजगार भी मिल रहा है. थाली में चार रोटी, चावल और दो सब्जियां मिल रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा अगर किसी को एक्स्ट्रा सब्जी की जरूरत पड़ती है तो हम उसे मना भी नहीं करते हैं.
सरकार भी कर रही है मदद
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वह 10 रुपये खाना खाने वालों से लेते हैं तो वहीं 25 रुपये सरकार की तरफ से उन्हें सहायता के रूप में मिलते हैं. उन्होंने बताया जब से उन्होंने यह कैंटीन शुरू की है. काफी लोग यहां पर भोजन करने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से तो यहां 600 से 700 लोग रोजाना भोजन कर रहे हैं. कैंटीन में भोजन करने पहुंचे मजदूर ने बताया कि यह कैंटीन की योजना उन्हें किसी सौगात से कम नहीं लग रही है. उन्होंने बताया इससे पहले वह बाहर खाना खाते थे तो उन्हें 50 से 60 रुपए एक वक्त के खाने के देने पड़ते थे, लेकिन अब यह कैंटीन खुलने से उनकी काफी बचत हो रही है और खाना भी अच्छा मिल रहा है. मजदूरों ने बताया कि महंगाई कैसे दौर में उन्हें दो वक्त का खाना खाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और वह पैसा जो कमाते हैं, वह खाने में ही चला जाता था.
महिलाओं के हाथ है जिम्मा
कैंटीन में सारा खाना महिलाएं खुद अपने हाथों से तैयार करती हैं जो खाना बिना मसाले के बिल्कुल घर जैसा बनता है. जिस खाने को खाने के लिए दोपहर 12:00 बजे मजदूरों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है. बता दें कि सरकार की इस योजना में कैंटिन में जो खाना मजदूरों के लिए बनता है, यह फिलहाल एक वक्त के लिए बनता है. यानी दोपहर 12:00 से 3:00 तक यहां लोग आकर खाना खा सकते हैं.
.
Tags: Food Recipe, Haryana News Today, Panipat News Today
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 14:36 IST