
हाइलाइट्स
सिट्रोन लाॅन्च करेगी नई एसयूवी.
क्रेटा- सेल्टोस से लेगी टक्कर.
कीमत हो सकती है 10-13 लाख रुपये.
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में क्रेटा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. आज होंडा एलिवेट के लॉन्च होने के बाद अब एक और एसयूवी क्रेटा की टेंशन बढ़ाने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, फ्रेंच कार निर्माता बहुत जल्द अपनी C3 Aircross एसयूवी लॉन्च करने वाली है. हालांकि, इससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है. Citroen C3 Aircross की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होने वाली है. खबरों की मानें तो कंपनी इस एसयूवी को काफी कॉम्पिटिटिव कीमत पर लॉन्च कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक, सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को कंपनी केवल पेट्रोल इंजन में ला सकती है. इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है जो 108 बीएचपी की पॉवर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इस एसयूवी में 18.5 किलोमीटर की माइलेज मिलने का दावा कर रही है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. कंपनी इस एसयूवी में अभी केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही ऑफर करेगी, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को बाद में लाने का प्लान है.
यह भी पढ़ें: बाइक में 1.50 लाख फूंकने से बेहतर है खरीद लें ये ऑल राउंडर कार, 30Km की माइलेज और हर मौसम से रहेंगे सेफ
7-सीटर होगी एसयूवी
सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस को 5 और 7 सीटर दोनों तरह के सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इस रेंज में आने वाली कुछ कारों की तरह इसमें भी कैप्टन सीटें नहीं मिलेंगी. जानकारी के अनुसार इस एसयूवी के केबिन को कंपनी ने सिंपल रखा है, लेकिन इसमें भरपूर स्पेस मिलता है. यह अपने सेगमेंट की सबसे स्पेसियस कार भी हो सकती है.
फीचर्स होने शानदार
सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस अपने सेगमेंट की सबसे अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश की जाएगी. इस कार में 10.23 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और सिट्रोन कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ पर्सनल असिस्टेंट और 35 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा ये एसयूवी एबीएस-ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, हाई स्पीड अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.
.
Tags: Auto News, Cars, SUV
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 07:30 IST