Hyundai ने Venue में दे डाला ऐसा फीचर, Nexon वालों को होने लगी जलन; लोग कर रहे लग्जरी गाड़ियों से तुलना – News18

हाइलाइट्स

वेन्यू एन-लाइन को मिला बड़ा अपडेट.
नए सेफ्टी फीचर से हुई लैस.
मैनुअल गियरबाॅक्स से भी लैस हुई एसयूवी.

नई दिल्ली. समय के साथ गाड़ियों में कई एडवांस फीचर जोड़े जा रहे हैं. पहले गाड़ियों में जिन फीचर्स को लग्जरी माना जाता था वो अब आम हो गए हैं. ऐसा ही एक फीचर है ADAS जो भारत में पहले लग्जरी गाड़ियों में ही आता था, लेकिन अब कई कंपनियों ने इसे अपने बजट सेगमेंट की गाड़ियों में भी देना शुरू कर दिया है. हाल ही में हुंडई ने वेन्यू एन-लाइन (Venue N-Line) में एक नया अपडेट दिया है. वेन्यू एन-लाइन के एन8 वेरिएंट को कंपनी ने ADAS सूट से लैस कर दिया है. ADAS सूट मिलने के बाद अब यह कार कई नए सेफ्टी फीचर से लैस हो गई है.

इसके साथ ही कार निर्माता ने Venue के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी जोड़ा है. इस अपडेट के साथ, वेन्यू अपने सेगमेंट में ADAS तकनीक पाने वाली पहली एसयूवी बन गई है. ADAS के साथ वेन्यू एन-लाइन की कीमत 12,95,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: Elevate के लॉन्च के बाद Creta को लगने वाला है एक और झटका, भारत आ रही फ्रेंच कंपनी की धांसू कार!

ये हैं नए फीचर्स
वेन्यू एन-लाइन के ADAS सूट में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, पेडेस्ट्रियन कोलिजन वार्निंग, साइकिल कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलो असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट भी मिलता है.

Venue N-Line की कीमत 11,99,900 रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: रात में ही क्यों ज्यादा होते हैं Car Accident? नहीं जानते होंगे सही वजह, छोटी सी लापरवाही बनती है 80% हादसों का कारण!

इंजन में कोई बदलाव नहीं
कंपनी ने वेन्यू एन-लाइन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह पहले की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है जो 118 बीएचपी 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. पहले यह इंजन केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता था, लेकिन अब इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.

Venue N-Line की एक्स-शोरूम कीमत
एन6 एमटी – 11,99,900 रुपये
N6 MT डुअल टोन – 12,14,900 रुपये
एन8 एमटी – 12,95,900 रुपये
N8 MT डुअल टोन – 13,10,900 रुपये
एन6 डीसीटी – 12,79,500 रुपये
एन6 डीसीटी डुअल टोन – 12,94,500 रुपये
एन8 डीसीटी – 13,74,800 रुपये
एन8 डीसीटी डुअल टोन – 13,89,800 रुपये

Tags: Auto News, Cars, Hyundai, Hyundai Venue

Source : hindi.news18.com