
हाइलाइट्स
PM मोदी ने 9 साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है.
PM मोदी के लगातार काम में लगे रहने का खुलासा RTI के सवाल के जवाब से मिला है.
RTI एक्टिविस्ट प्रफुल्ल शारदा ने PMO से इसके बारे में जानकारी मांगी थी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जब से पीएम पद की शपथ ली है, उसके बाद से आज तक निरंतर देश की सेवा में जुटे हुए हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 9 साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास, गरीबों, पिछड़ों के कल्याण में ऐसे लीन हैं कि उन्हें कभी छुट्टी लेने तक की नहीं सोची है. पीएम मोदी के लगातार काम में लगे रहने का खुलासा RTI के सवाल के जवाब से मिला है. RTI एक्टिविस्ट प्रफुल्ल शारदा ने PMO से जानकारी मांगी थी कि जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है, वे अब तक कितने दिन प्रधानमंत्री कार्यालय आएं हैं और कामकाज का हिस्सा बने हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी प्रवेश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक कोई छुट्टी नहीं ली है और हमेशा नियत समय पर ऑफिस आते हैं. ऐसा नहीं है कि पहली बार पीएमओ ने इस तरह की जानकारी साझा की है. 2016 में भी इसी तरह की जानकारी पीएम कार्यालय से मांगी गयी थी, जिसका जवाब भी बिल्कुल इसी तरह का है. पीएम मोदी के कामकाज का अपना अंदाज है, उनकी मेहनत और समर्पण का तो सभी मुरीद हैं.
7 अक्टूबर 2001 से ही हमेशा ऑन ड्यूटी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हर दिन 17 घंटे काम करते हैं और कभी छुट्टी नहीं लेते हैं. गृहमंत्री ने चर्चा के दौरान विपक्ष का मुंह ही नहीं बंद करवा दिया था, बल्कि बता दिया था कि ऐसा प्रधानमंत्री देश को कभी नहीं मिला. जबकि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी केवल 2014 से नहीं बल्कि 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक अपने कर्तव्य-पथ पर चल रहे हैं. यहां तक कि 2001 से लेकर अब तक 22 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई छुट्टी नहीं ली है.
VIDEO: ‘चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का मान’, लाल किले से PM मोदी ने पढ़ी कविता, आपने सुनी क्या?
इन प्रधानमंत्रियों ने ली हैं छुट्टियां
RTI के माध्यम और पूर्व नौकरशाह के मुताबिक पीएम के लिए छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है. मगर ऐसा भी नहीं हुआ है कि आज तक किसी प्रधानमंत्री ने छुट्टी ही नहीं लिया हो. जानकारी के मुताबिक 1986 में राजीव गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने किसी न किसी वजह से छुट्टी ली थी. 1986 में राजीव गांधी ने बतौर प्राइम मिनिस्टर छुट्टी तब ली थी, जब वो राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क देखने गए थे. अटल बिहारी वाजपेयी भी दिसंबर के आखिर में छुट्टी पर रहते थे. 2009 की शुरुआत में मनमोहन सिंह हार्ट सर्जरी के लिए छुट्टी पर थे, तब उन्होंने अपनी जगह प्रणब मुखर्जी को चार्ज दिया था. ऐसे में अगर देखें तो पिछले करीब 35 साल में मोदी ऐसे पहले पीएम बन गए हैं, जिन्होंने अब तक के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है.
.
Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Rally, PM Narendra Modi Speech
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 07:08 IST