UP-बिहार में आज होगी बारिश, दिल्ली-पंजाब में सताएगी गर्मी, जानें देश के मौसम का हाल – News18

नई दिल्‍ली. मानसून देश में धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है, जिसका फायदा अब मध्‍य भारत के राज्‍यों को मिलता नजर आ रहा है. आज मध्‍य प्रदेश, बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में बारिश हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में ओले गिरने की संभावना है. वहीं, उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में भी बारिश संभव है. उधर, दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. उन्‍हें अभी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्‍ट्र के कुछ क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है. वहीं, इसका पूर्वी छोर उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर, पटना, हजारीबाग, बांकुरा से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. इसी तर्ज पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास है.आंतरिक ओडिशा और आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं.

दक्षिण और पूर्वी भारत में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिणी  और पूर्वी हिस्‍सों में आज जमकर बारिश देखने को मिल सकती है. आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तर्ज पर दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर के राज्‍यों सहित पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

उत्‍तर-भारत में कब होगी बारिश
गर्मी की मार झेल रहे उत्‍तर-भारत के पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्‍तर-प्रदेश के लोगों को बारिश का इंतजार है. राजस्‍थान में भी इस वक्‍त भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों को उम्‍मीद है कि जल्‍द बारिश होगी ताकि गर्मी से राहत मिले. मौसम विभाग की मानें दो दिन बाद यानी सात या आठ सितंबर से दिल्‍ली सहित इन क्षेत्रों में बारिश संभव है. पहाड़ी राज्‍य जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर में आज बारिश हो सकती है.

Source : hindi.news18.com