कोटा नॉर्थ में धारीवाल और गुंजल के बीच कड़ी टक्कर, जनता किसे देगी जीत का तोहफा – News18

कोटा: कोटा जिला छह विधानसभा क्षेत्रों में बंटा हुआ है. कोटा की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, कोटा उत्तर. कांग्रेस के कार्यकाल में यहां विकास कार्यों की बाढ़ आ गई. शानदार चंबल रिवर फ्रंट भी यहीं स्थित है और इसी सरकार की देन है. कांग्रेस ने कोटा को बेहद शानदार बुनियादी सुविधाओं वाला शहर बना दिया है. तो जाहिर है कि कांग्रेस एक बार फिर यहां जीत का परचम फहराना चाहती है. प्रदेश सरकार में मंत्री शांति कुमार धारीवाल का यहां भाजपा के प्रहलाद गुंजल से मुकाबला है. दोनों नेता इसी शहर के हैं इसलिए कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है.

परिसीमन के बाद बनी कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे पहले यहां से शांति कुमार धारीवाल ने जीत दर्ज की थी. शांति कुमार धारीवाल यहां से विधायक होने के बाद दो बार मंत्री बन चुके हैं. प्रहलाद गुंजल ने भी एक बार यहां से जीत दर्ज की है. शांति कुमार धारीवाल ने मंत्री रहते इस शहर के विकास के लिए काफी काम किए हैं और जनता भी उनकी इस खूबी को मानती है. यही वजह है कि शांति कुमार धारीवाल अपनी लोकप्रियता को भुनाकर एक बार फिर से कांग्रेस का परचम फहराना चाहते हैं. लेकिन प्रहलाद गुंजल की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. क्योंकि वह हारने के बाद भी यहां लगातार सक्रिय रहे और जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: राज्यवर्धन सिंह को युवा अभिषेक चौधरी से मिल रही चुनौती, भाजपा के 2 बागी नेताओं के ताल ठोकने से मुकाबला रोचक

क्या है वोटरों का गणित
कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे अधिक मुसलमान मतदाता हैं. कोटा उत्तर में कई कॉलोनियां हैं जो मुस्लिम बाहुल्य हैं और माना जाता है कि यहां करीब 60 से 65 हजार मुस्लिम अपने मताधिकार का प्रयोग करते होंगे. जाहिर है कि मुस्लिम मतदाता जिस ओर मोहर लगा देगा उसकी उम्मीदवार की किस्मत खुल जाएगी.

Tags: Assembly Elections 2023, Rajasthan elections

Source : hindi.news18.com