
हिना आज़मी/ देहरादून. वैसे तो बाजार में महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाते हैं, लेकिन जो बात नैचुरलप्रोडक्ट में होती है, वह बात इनमें नहीं होती. इसलिए लोग आज भी पुराने दादी-नानी के नुस्खे अपनाना पसंद करते हैं. दादी नानी के नुस्खे यानी प्राकृतिक उपाय बेहद असरदार होते हैं. कई लोग नैचुरल प्रोडक्ट को इसलिए बढ़ावा देते हैं कि इससे स्किन पर गलत प्रभाव नहीं पड़ता है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के त्यूणी क्षेत्र की मेघा माहेश्वरी प्राकृतिक चीजों से परफ्यूम, क्रीम, बॉडी बटर और खुशबूदार साबुन बनाती हैं. जिसमें हिमालय से लाई गई जड़ी-बूटियां और फूल प्रयोग किए जाते हैं.
उन्होंने ‘लावण्या’ नाम से एक ब्रांड बनाया है, जिसमें उनके आसपास के गांव की महिलाएं उनके साथ मिलकर काम करती हैं. लोकल 18 को जानकारी देते हुए मेघा माहेश्वरी ने कहा कि वह कोरोना काल से पहले दिल्ली में होटल लाइन में जॉब करती थी. जिसके बाद उनके फेस पर बुरी तरह पिम्पल्स हो गए थे. उन्होंने बड़े से बड़े डॉक्टर को दिखाया. लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली. इसके बाद उनकी सास ने उन्हें अपनी सास की वो डायरी दी, जिसमें कुछ घरेलू नुस्खे लिखे हुए थे. मेघा पंसारी की दुकान पर गई और डायरी में बताया गया सामान ले आई, जो उस होम रेमेडी के लिए जरूरी थी.
मेघा ने उसी तरह वह प्रोडक्ट बनाया और इस्तेमाल किया. इसका रिजल्ट अच्छा रहा तो मेघा के दिमाग में यह आइडिया आया कि क्यों न इन नैचुरल चीजों पर ही काम किया जाए और फिर उन्होंने रिसर्च करके नैचुरल प्रोडक्ट्स बनाना शुरू कर दिया. मेघा ने बताया कि उन्होंने अपनी एक छोटी सी फर्म शुरू की है. इसका नाम उन्होंने ‘लावण्या’ दिया है, जिसका मतलब होता है ग्रेस या ब्यूटी. मतलब नेचर से ब्यूटी तक लोगों को पहुंचाने के लिए अपनी इस फर्म से मेघा कई सारे प्रोडक्ट्स बनाने लगी. वह बॉडी बटर, फेयरनेस क्रीम और कई फ्रैगरेंस की परफ्यूम भी तैयार कर देती हैं.
हिमालय की जड़ी बूटियों का उपयोग
मेघा ने बताया कि हमारे देश का यह सौभाग्य है कि हमारे देश में हिमालय पर्वत है, जहां संजीवनी रूपी कई जड़ी बूटियां हैं. इन जड़ी बूटियों को प्राकृतिक निखार और नैचुरल प्रोडक्ट्स के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. उन्होंने भी ऐसा ही किया. मेघा बताती हैं कि उन्होंने गांव के लोगों के साथ बात की, जो जड़ी बूटियां लाकर उनके साथ काम कर सकें. उनके साथ कई महिलाएं और दादी-नानी भी इस काम मे जुटी हैं, जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
खास है इनका परफ्यूम
उन्होंने बताया कि उनके इस काम में 80 परिवार उनका सहयोग करते हैं. उनके प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है. प्रोडक्ट्स में अगर दम की बात करें तो उसमें उपयोग होने वाले फूल और जड़ी बूटियां के ऊपर उनके दाम निर्भर करते हैं. यानी जो आसानी से मिल जाएगा, उसके दाम कम होंगे और जिन जड़ी-बूटियों को लाने में मुश्किल होती है या महंगी होती हैं तो उनके दाम ज्यादा होते हैं. मेघा कहती हैं कि जो कंपनी से परफ्यूम बनकर आते हैं उनमें अल्कोहल होता है, जबकि हमारे परफ्यूम ऑयल बेस्ड हैं, जिन्हें एसेंशियल ऑयल से बनाया जाता है.
घराट में पीसकर बनते हैं प्रोडक्ट्स
मेघा ने बताया कि सभी महिलाएं मिलकर काम करती हैं, जिनमें कोई फूलों को लाता है तो कोई इन्हें सुखाता है. कोई कपड़छन (कपड़े से छानना) करता है. उन्होंने बताया कि वह प्रोडक्ट्स को मशीनों में नहीं पीसते हैं, बल्कि घराट में ही पीसते हैं ताकि वह ट्रेडिशनल प्रोसेस से नैचुरल प्रोडक्ट्स बना सकें.अगर आप भी ये नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स या परफ्यूम खरीदना चाहते हैं तो आप उनकी फर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट Lavanya.beauty.products पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. यहां आपको कई तरह के बॉडी बटर व अन्य प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जो 400 रुपये से शुरू होते हैं. वहीं परफ्यूम की कीमत 200 रुपये से शुरू होती है.
.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 16:13 IST