ग्वालियर में 33 फीसदी लोगों ने नहीं डाले वोट,बीजेपी-कांग्रेस किसका बिगड़ा खेल – News18

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान निपट गया है. अब राजनीतिक पंडित जीत-हार के कयास लगा रहे हैं. मतदान प्रतिशत के आधार पर गुणा भाग लगाया जा रहा है.ग्वालियर में राजनीतिक दल चिंतित हैं क्योंकि यहां 33 फीसदी लोगों ने मतदान नहीं किया. पिछले 2018 के चुनाव में कांग्रेस को ग्वालियर चंबल में बंपर जीत मिली थी. 34 में से 27 कांग्रेस ले गयी थी. अब कम मतदान से कांग्रेस को चिंता है कि कहीं उसका वोटर को घर नहीं बैठा रहा. उधर बीजेपी इस फिक्र में डूबी है कि उसके मतदाता बाहर नहीं आए.

घर से नहीं निकले 33 फीसदी मतदाता
ग्वालियर जिले में 33 फीसदी लोगों ने मतदान नहीं किया है. यानि 5 लाख 36 हज़ार ऐसे लोग हैं, जिन्होनें वोट ही नही डाला है. इसमें ग्वालियर शहर में 33 फीसदी लोग वोट डालने घरों से नहीं निकले. ये हाल तब है जब टेलिविजन से लेकर सोशल मीडिया, प्रशासन और सरकार तक ने शत प्रतिशत वोट डलवाने के लिए तमाम अभियान छेड़े. वोटर्स को जागरूक करने के लिए तमाम खर्च भी किया.

महिलाओं में उत्साह
ग्वालियर जिला निर्वाचन ऑफिस इस बात से खुश है कि साल 2018 की तुलना में ढ़ाई फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. लेकिन ये भी सच है इतने प्रयासों के बाद भी 33 फीसदी लोगों ने वोट नहीं डाले. वैसे देखा जाए तो इस बार के चुनाव में महिलाएं उत्साहित दिखीं. पिछली बार की तुलना में इस बार 24 हजार महिला मतदाता बढ़ी हैं. इस बढ़त में डबरा की महिलाओं ने सबसे ज्यादा बाजी मारी है. दूसरे नंबर पर ग्वालियर ग्रामीण है.

ये भी पढ़ें- MP Elections : चुनाव परिणाम से पहले 30 ‘माननीयों’ को नोटिस, भोपाल से समेटना होगा बोरिया बिस्तर

4 फीसदी मतदान बढ़ा
इस बार चुनाव में जिले में लगभग चार प्रतिशत मतदान बढ़ा है. जिसमें ग्रामीण और डबरा विधानसभा ने शहरी विधानसभाओं को पीछे छोड़ दिया. भाजपा और कांग्रेस की महिला केंद्रित योजनाओं का असर मानें तो भाजपा का लाड़ली बहना फैक्टर काम कर सकता है. कांग्रेस कह रही है महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ना यानि सिर्फ लाडली बहना नहीं है. इस बार मतदान प्रतिशत की बात करें तो सभी विधानसभाओं में पुरुष मतदान ही आगे रहा. ग्वालियर ग्रामीण में जमकर मतदान हुआ, यहां आठ प्रतिशत मतदान पिछली बार की तुलना में अधिक हुआ है.

Tags: Assembly election voting today, Gwalior news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source : hindi.news18.com