
रिपोर्ट- मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. इंदौर संभाग के सबसे बड़े शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल में डॉक्टरों ने एक कठिन सर्जरी की. एक बुजुर्ग आदिवासी के पेट, पैर और हांथ में तीन तीर घुस गए थे. उनकी हालत गंभीर थी. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर तीर निकाल दिए. मरीज अब बिलकुल ठीक है और अपने घर लौट गया है.
महाराजा यशवंतराव अस्पताल के डॉक्टरों ने कठिन सर्जरी कर एक बुजुर्ग आदिवासी की जान बचा ली. इस बुजुर्ग को तीन तीर लग गए थे. उसकी जान सांसत में थी. ये बुजुर्ग दीपावली की रात यहां गंभीर हालत में पहुंचा था. सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने घायल का इलाज करते हुए तीनों तीर निकाल दिए. एक हफ्ते के इलाज के बाद मरीज घर लौट गया है.
पेट, हाथ और जांघ में तीर
बड़वानी के पास एक गांव में आपसी विवाद में आदिवासियों के दो गुटों में झगड़ा हुए. एक गुट ने दूसरे पर हमला किया. इसमें एक वृद्ध के शरीर में तीन तीर घंस गए. वृद्ध को तीन तीर पेट, हाथ और जांघ में लगे. उनकी हालत गंभीर थी. ऐसी गंभीर हालत में परिवार उन्हें 165 किमी का सफर कर इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा. दीपावली का दिन होने के कारण स्टाफ भी छुट्टी पर था. मरीज की गंभीर हालत होने के कारण सर्जरी विभाग को सूचना दी गयी. सर्जरी विभाग के एच ओ डी डॉक्टर अरविंद घनघोरिया और उनकी टीम फौरन मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया. डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें- MP Elections : चुनाव परिणाम से पहले 30 ‘माननीयों’ को नोटिस, भोपाल से समेटना होगा बोरिया बिस्तर
5 घंटे चला ऑपरेशन
डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने बताया कि घटना 12 नवम्बर दीपावली की रात की है. बड़वानी के पास उबड़गड़ में आदिवासियों के दो समूह में जमकर विवाद हो गया था. उसमें तीरों से हमला किया गया. हमलावरों के तीर से 60 साल के आदिवासी इस्माइल पर कई तीर चलाए गए. तीन तीर वृद्ध के पेट, हाथ और जांघ में लगे थे. वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए सर्जरी विभाग की टीम ने रात को ही उसकी सर्जरी की. घनघोरिया ने बताया ऑपरेशन के दौरान काफी खून बह चुका था. लिहाजा सबसे पहले खून का इंतजाम किया गया फिर तीनों फिर तीर निकाले गए. पेट में घुसे तीर के कारण वृद्ध बेहोश हो गया था. ऐसे ही जांघ में घुसे तीर के कारण पैर की नसें काफी जख्मी हुई थीं जिन्हें रिपेयर किया. इन तीनों सर्जरी में पांच घंटे का समय लगा. अब एक हफ्ते बाद घायल पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे घर भेज दिया गया है.
इस टीम ने किया ऑपरेशन
इस सर्जरी में डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. फरीद खान, डॉ. सहज धाकड़, डॉ. केके अरोरा और डॉ. ऋतु पुराणिक शामिल थीं.
.
Tags: Doctor, Indore news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 15:49 IST