
पहले के ज़माने में लोग अपने वजन को कम करने के लिए सुबह का नाश्ता स्किप कर देते थे. लेकिन एक्सपर्ट्स ने काफी शोध के बाद ये बात कन्फर्म कर दी कि सुबह का नाश्ता लोगों के लिए काफी जरुरी होता है. रातभर भूखे रहने के बाद नाश्ता इंसान की बॉडी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. खासकर अगर इसमें प्रोटीन हो तो नाश्ता बेस्ट बन जाता है.
हाल ही में एक महिला ने फेसबुक पर अपने बनाए नाश्ते की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उसने अपने द्वारा बनाए गए फ्राइड एग्स के साथ बैकन और ब्रेड सर्व किया था. इस कम्प्लीट इंग्लिश ब्रेकफास्ट को खाकर किसी का भी दिन बन जाए. लेकिन इस महिला ने अपने एग्स के ऊपर ऐसी चीज डाल दी जिसे देखते ही लोगों की भवें सिकुड़ गई. लोगों को ये नाश्ता दुनिया का सबसे घटिया ब्रेकफास्ट लगने लगा.
डाल दी ग्रेवी
महिला ने अपने फ्राइड एग्स से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. उसके ब्रेकफास्ट में सॉसेज, एग्स और टोस्ट शामिल था. लेकिन उसने अपनी डिश में एक ट्विस्ट डाल दिया. स्टैसी नाम की इस महिला को होम कुकिंग का शौक है. उसने अपने बनाए नाश्ते की तस्वीर फेसबुक पर एक कुकिंग पेज पर शेयर की. उसने अपने फ्राइड एग्स के ऊपर ग्रेवी डाल दी. इसे देखते ही लोगों के तो होश ही उड़ गए.
लोगों का आया ऐसा रिएक्शन
फेसबुक पर रेट माई प्लेट नाम से बने ग्रुप पर स्टैसी ने अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीर शेयर की. तस्वीर देखते ही लोगों ने इसपर जमकर कमेंट किया. एक ने लिखा कि इससे गंदी खाने की प्लेट उसने लंबे समय से नहीं देखी थी. ऐसा करके उसने शानदार काम किया. दूसरे यूजर ने लिखा कि अंडा और ग्रेवी उसके लिए अच्छा नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि बनाने वाले ने इसे एन्जॉय किया होगा. एक अन्य के कमेंट किया कि ये अंडा अच्छा डिजर्व करता था.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 14:42 IST