शादी में ट्राई करें ये बेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन, ₹500 में सजाएं दोनों हाथ – News18

शिखा श्रेया/रांची. शादी का सीजन होगा शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप मेहंदी के कुछ लेटेस्ट या यूनिक डिजाइन की तलाश में है तो यह आर्टिकल पढ़कर आपकी तलाश खत्म होगी. क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे डिजाइन के बारे में जिसका नाम है राजा महाराजा डिजाइन. यह खास डिजाइन दुल्हन के लिए तैयार किया गया है. दुल्हन के हाथों में यह डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है, क्योंकि यह काफी भरा व हैवी डिजाइन है.

झारखंड की राजधानी रांची के पंचवटी प्लाजा में लोगों को मेहंदी लगाते मेहंदी आर्टिस्ट मनोज ने लोकेल 18 को बताया कि दुल्हन के लिए इस बार हमारे पास खास राजा महाराजा रॉयल डिजाइन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे लगाने के बाद काफी रॉयल और रिच लुक आता है. यह दुल्हन पर काफी सूट करता है. साथ ही यह पूरे हाथ को कवर करता है जो दिखने में काफी हैवी और भरा लगता है.

मिलेगा यूनीक लुक
राजा महाराजा मेहंदी डिजाइन की बात करें तो मनोज बताते हैं कि इस डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें राजा और रानी के मेहंदी से डिजाइन बनाए जाते हैं.इसके अलावा खूबसूरत महल, डोली, विदाई के सीन व दुल्हन बनी हुई रानी इस तरह के डिजाइन इसमें लगते हैं. राजा और रानी के खूबसूरत पल के कुछ डिजाइन बनाये जाते हैं, जो दिखने में काफी यूनिक लगते हैं. लोग चाहे तो व्हाट्सएप में खूबसूरत डिजाइन हमें दिखा सकते हैं. कई बार महिलाएं अपने पसंदिदा राजा रानी या खुद का और अपने अपने होने वाले पति का डिजाइन बनवाना चाहती है. वह भी हम हाथ में बना देते हैं. यह डिजाइन कोहनी तक लगता है.

500 रुपए में दोनों हाथों में लगवाएं मेहंदी
मनोज बताते हैं कि यह डिजाइन रॉयल्टी की पहचान है. इसे रॉयल डिजाइन भी कहते हैं. राजा रानी की तस्वीर के अलावा मेहंदी के द्वारा कुछ खूबसूरत मैसेज या खूबसूरत लव स्टोरी को भी दर्शाया जाता है .हम मेहंदी में कुछ ऐसे हिडन मैसेज लिखते हैं जो आपके अलावा कोई और नहीं पढ़ पाएगा. आजकल की महिला खास तरह के मैसेज मेहंदी में लिखवाती हैं. अगर आप भी राजा महाराज डिजाइन लगवाना चाहते हैं. आजाइये रांची के पंचवटी प्लाजा में.पंचवटी प्लाजा के ठीक सामने आपको मेहंदी आर्टिस्ट बैठे हुए दिख जाएंगे.वहीं, कीमत की बात करें तो दोनों हाथ में मेहंदी लगाने की कीमत 500 रुपए है.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Ranchi news, Wedding

Source : hindi.news18.com