
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final) में भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा ब्रिगेड ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुर हर किसी को प्रभावित किया लेकिन एक ‘खराब दिन’ उसका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा और ऑस्ट्रेलिया से मिली 6 विकेट की हार के साथ (IND vs AUS) टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बैटर सलमान बट (Salman Butt) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिताबी मुकाबले के प्रदर्शन को सराहा है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘फाइनल में ऑस्ट्रेलिया अलग टीम लगी.उसने भारतीय टीम को सांस नहीं लेने दी.फाइनल में उसकी फील्ड प्लेसमेंट अलग ही थी.’ पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा,’ऑस्ट्रेलिया प्लेयर्स ने बॉलिंग करते हुए गेंद की गति में लगातार बदलाव किया.उन्हें रेगुलर विकेट मिलते रहे और टीम ने पुरानी बॉल पर काफी कम हिट खाईं.’
WC में ‘फ्लॉप’ पाकिस्तानी प्लेयर की चीफ सिलेक्टर ने की आलोचना , जानें कारण
उन्होंने कहा कि टॉस से इंडिया ने थोड़ी सी हिम्मत हारी.हालांकि शुरुआत अच्छी हुई और रोहित शर्मा आउट क्लास खेले. मुझे लगता है कि इनसे गलती यह है कि बड़े मैच, वर्ल्डकप के फाइनल जैसे मैच में आपको ‘पार स्कोर’ को पकड़ना चाहिए. जब आप इस स्कोर को पा लें तो ‘किक ऑन’ करें. ऑस्ट्रेलिया ने असाधारण बॉलिंग की.इंडिया ने वह स्थिति नहीं देखी थी कि रोहित और विराट, दोनों आउट हो जाए और 25 ओवर बचे हों.इस मैच में ऐसी स्थिति आई.मैच में रोहित शर्मा ने अपनी विकेट खुद ऑस्ट्रेलिया को दी जबकि विराट कोहली अनलकी रहे. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान भारतीय स्पिनर्स के ओवर्स में स्लिप नहीं लगाने की कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर भी उन्होंने सवाल उठाया.
टीम इंडिया में नहीं हुए सेलेक्ट तो यजुवेंद्र चहल ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
बट ने कहा-मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने ज्यादा जिम्मेदारी नहीं ली. मुझे समझ में नहीं आया कि सूर्यकुमार क्या कर रहे थे.जब वे टेलएंडर्स के साथ बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें ज्यादा बॉल खुद खेलनी चाहिए थीं लेकिन बड़े शॉट खेलने के बजाय वे सिंगल लेकर नॉन स्टाइकर एंड पर जाते रहे.कोहली के आउट होने के बाद भारत कहीं से भी संभल नहीं सका. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान पहले 10-15 ओवर में भारत को स्विंग मिला.उन्होंने पूरी कोशिश की.तीन विकेट के बाद फिर भारत को देर तक विकेट नहीं मिलीं. ओस आने के बाद बैटिंग आसान हो गई.रोहित आमतौर पर आक्रामक कप्तान हैं लेकिन उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ स्लिप नहीं रखीं.240 का स्कोर डिफेंड करने के लिए आपको विकेट ही लेना थी. समझ नहीं आया कि रोहित ने स्लिप क्यों नहीं ली? जबकि उस मैच में सिवाय विकेट लेने के जीतने का और कोई रास्ता नहीं था.
.
Tags: IND vs AUS, Salman butt, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 14:19 IST