IND v AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर – News18

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर को सीरीज का पहला टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉर्नर ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है. वॉर्नर का सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. लेफ्ट हैंड ओपनर वॉर्नर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए.

डेविड वॉर्नर (David Warner)  पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ दिसंबर- जनवरी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए स्वदेश लौटेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया ने हाल में भारत को हराकर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वॉर्नर ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने कुल 535 रन बनाए. 37 साल के वॉर्नर ने विश्व कप में एक भी मैच मिस नहीं किया.

वे टूट गए होंगे, लेकिन… वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बावजूद पाकिस्तान में टीम इंडिया की हो रही जय जयकार

चहल से लेकर भुवी तक… 5 खिलाड़ी जिन्हें AUS के खिलाफ T20 सीरीज से किया गया दरकिनार, साबित हो सकते थे गेम चेंजर

वॉर्नर नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज.

पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट सीरीज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया था तब वॉर्नर उस टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत में टी20 सीरीज नहीं खेलने का फैसला लिया है. डेविड वॉर्नर आखिरी बार टेस्ट में दिखाई देंगे. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद वह टेस्ट को अलविदा कह देंगे.ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई 35 वर्षीय विकेटकीपर मैथ्यू वेड करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि उप कप्तानी की भूमिका रितुराज गायकवाड़ होंगे.

Tags: David warner, IND vs AUS, India vs Australia

Source : hindi.news18.com