
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 19 नवंबर को खत्म हुआ. यानी आईसीसी टूर्नामेंट के खत्म होने के 3 दिन बाद ही भारत को द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जबकि सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए गए हैं. यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है. वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले जून 2024 में होने हैं. यानी आईसीसी टूर्नामेंट 7 महीने दूर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज 5 युवा खिलाड़ियों के लिए अहम हैं. इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी 3 टी20 के मैच खेलने हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार को जगह मिली है. ये सभी युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. ऐसे में देखना होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में मौका देते हैं. 21 साल के युवा ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल ने पिछले दिनों एशिन गेम्स में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था. भारतीय टीम ने गेम्स का गोल्ड भी मेडल जीता था. यशस्वी डेब्यू टेस्ट में 171 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं. आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे ओवरऑल टी20 की 70 पारियों में 2 शतक और 12 अर्धशतक के सहारे 2 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 146 का है.
रिंकू को दिखाना होगा आक्रामक खेल
रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में आक्रामक बल्लेबाजी करके सुर्खियों में आए थे. अब वे ऐसा ही प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना चाहेंगे. वे मिडिल ऑर्डर में उतरते हैं. ऐसे में वे इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी टी20 वर्ल्ड कप की दावेदारी मजबूत हो सकती है. उनका ओवरऑल टी20 का स्ट्राइक रेट 146 का है, जो बेहद ही शानदार है. वे 100 छक्के भी जड़ चुके हैं. रिंकू आईपीएल 2023 में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर अपना लोहा मनवा चुके हैं. वे केकेआर टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
तिलक ने भी बिखेरी चमक
21 साल के तिलक वर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है. वे टी20 टीम में नंबर-3 के प्रबल दावेदार हैं. तिलक ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 9 पारियों में 39 की औसत से 231 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 55 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 143 का है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 64 मैच की 62 पारियों में 41 की औसत से 1937 रन बना चुके हैं. एक शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 143 का है.
सैमसन की जगह जितेश का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. बतौर विकेटकीपर ईशान किशन के अलावा जितेश शर्मा को मौका मिला है. 30 साल के जितेश भी एशियन गेम्स में उतर चुके हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो जितेश 100 मैच की 92 पारियों में 2208 रन बना चुके हैं. एक शतक और 10 अर्धशतक लगाया है. यानी 11 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 149 का है. 101 छक्के जड़े हैं.
7 महीने बाद फिर World Cup, बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया! कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो एक साल…
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम इंडिया की ओर से एक टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेल चुके हैं. 30 साल के मुकेश ओवरऑल टी20 के 43 मैच में 37 विकेट झटक चुके हैं. कुल मिलाकर आने वाली टी20 सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से बेहद अहम रहने वाली है.
.
Tags: Australia, Rinku Singh, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 19:36 IST