IND vs AUS T20Is: ऑस्ट्रेलिया की ये कैसी टीम? वार्नर-मार्श-ग्रीन घर लौटे, पेस बैटरी को रेस्ट, हार्डी की एंट्री – News18

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की सूरत पूरी तरह बदल गई है. इन दोनों देशों के बीच 23 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. भारत ने इसके लिए सोमवार रात टीम की घोषणा की. भारत की इस टी20 टीम में वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले सिर्फ 4 खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए 28 अक्टूबर को ही टीम की घोषणा कर दी थी. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद इस टीम में कुछ बदलाव हो गए हैं. जैसे कि डेविड वॉर्नर निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज अपने पेस बैटरी के अगुवा तीनों गेंदबाजों को रेस्ट दिया है. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड वर्ल्ड कप 2023 के बाद स्वदेश लौट गए हैं. ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. उन्हें भी स्वदेश लौटने का फरमान मिला है.

इस बीच डेविड वॉर्नर ने भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. 28 अक्टूबर को घोषित टीम में उनका नाम था. स्पेंसर जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया है. सीनियर्स को रेस्ट देने या नाम वापस लेने की वजह से कई नए खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है. जैसे कि एरॉन हार्डी को ऑस्ट्र्रेलिया की टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है. हार्डी ऑलराउंडर हैं और अभी तक उन्होंने सिर्फ 3 इंटनेशनल मैच खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, शॉन एबॉट, एरॉन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा, एडम जंपा.

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Tags: Australia, David warner, India vs Australia, Matthew wade

Source : hindi.news18.com