
नई दिल्ली. टीम इंडिया का इंटरनेशनल कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 19 नवंबर को खत्म हुए. टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस बीच एक और इंटरनेशनल सीरीज का कार्यक्रम सामने आ गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम जारी कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 के मुकाबले होने हैं. ये मैच 11 से 17 जनवरी 2024 के बीच खेले जाने हैं. अफगानिस्तान के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में लगातार खेलते रहे हैं. पिछले दिनों वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने 3 पूर्व चैंपियन टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया था.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया, पहली बार भारत और अफगानिस्तान के बीच मल्टी इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है. इससे पहले दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ उतरती रही हैं. सीरीज का पहला मुकबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में तो तीसर व अंतिम मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में होना है. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया था और टीम ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 2025 में पाकिस्तान में खेले जाने हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 3 मैच
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद जनवरी-फरवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. टीम को वहां 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है. टी20 के मैच 10 दिसंबर, 12 और 14 दिसंबर को होने हैं. वनडे मैच 17, 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर बॉक्सिंड-डे से शुरू हो रही है. वहीं दूसरा व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से होना है.
7 महीने बाद फिर World Cup, बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया! कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो एक साल…
इसके बाद इंग्लिश भारतीय दौरे पर आएगी और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया टी20 सीरीज के माध्यम से अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटेगी. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाना है.
.
Tags: Afghanistan, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 20:55 IST