92 मैच में सिर्फ 73 विकेट, 25 का बल्लेबाजी औसत, हार्दिक पंड्या का टी20 विश्व कप से कट सकता है पत्ता! – News18

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम के सामने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना साकार करने का मौका होगा. पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. अब जून में टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने खिताब जीतने का सपना पूरा करने उतरेगी. भारतीय टीम का चयन इसी महीने के आखिर में किए जाने की उम्मीद है. चोट के परेशान रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का चुना जाना मुश्किल लग रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. बीसीसीआई ने पहले ही रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर दी है. लंबे समय तक इस फॉर्मेट से दूर रहने वाले कप्तान ने पिछली सीरीज में ही वापसी की थी. कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर रोहित शर्मा चयनकर्ताओं के साथ बैठकर टी20 विश्व कप मजबूत टीम चयन करने पर चर्चा करेंगे. 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का चुना जाना मुश्किल लग रहा है.

हार्दिक पंड्या का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
चोट से लगातार परेशान रहने वाले हार्दिक पंड्या का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन औसत रहा है. 2016 में टी20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 92 मैच भारत की तरफ से खेला है. इसमें उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही ठीक ठाक रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो औसत 25.43 का रहा है मतलब हर मैच में वह सिर्फ 25 रन का ही योगदान दे पाए हैं.

अब बात उनकी गेंदबाजी की करें तो यहां हाल और भी खराब नजर आता है. 92 मुकाबलों में से 81 में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की है. इसमें वह सिर्फ 73 ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं. इससका मतलब है प्रति पारी गेंदबाजी करते हुए वह 1 विकेट भी नहीं ले पाए हैं. अगर मौजूदा आईपीएल सीजन की बात करें तो 6 में से 4 मैच में गेंदबाजी करते हुए 12 की इकोनॉमी से रन खर्च करने के बाद सिर्फ 3 विकेट अपने नाम कर पाए हैं.

Tags: Hardik Pandya, T20 World Cup

Source : hindi.news18.com