2 खूंखार बैटर का धमाका, 20 दिन भी नहीं टिका IPL इतिहास सबसे बड़ा स्कोर, सनराइजर्स ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड – News18

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन के अपने दूसरे ही मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम ने इसे खुद ही तोड़ डाला. सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में इस टीम ने 20 दिन पहले बनाया रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. 20 ओवर में 3 विकेट पर सनराइजर्स ने 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर 277 रन के टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने महज 27 बॉल पर मिलकर 50 रन बना डाले. 43 बॉल पर सनराइजर्स टीम के 100 रन पूरे हो गए थे. ट्रेविस हेड का विकेट गिरा तो एनरिक क्लासेन ने आकर छक्के बरसाए और 68 बॉल पर 150 रन टीम ने पूरे कर लिए 90 बॉल पर सनराइजर्स टीम के 200 रन पूरे हो गए थे. 112 बॉल पर टीम के 250 रन पूरे हो गए और पारी 287 रन के रिकॉर्ड तोड़ स्कोर पर खत्म हुई.

Tags: IPL 2024, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad, Travis Head

Source : hindi.news18.com