SRH के ओपनर ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, RCB के खिलाफ रचा इतिहास, बना सबसे बड़े स्कोर का कीर्तिमान – News18

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक ही सीजन में दो बार टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ डाला. पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बरसाए. ओपनर ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना डाला. डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह कीर्तिमान बनाया था.

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 3 विकेट पर 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इसी सीजन में हैदराबाद ने 277 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. ओपनर ट्रेविस हेड के नाम इस मैच में टीम की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड आया.

Tags: David warner, IPL 2024, Sunriers hyderabad, Travis Head

Source : hindi.news18.com