जयपुर में सस्ता हुआ सोना, चांदी हुई महंगी, जानिए आज आपके शहर में क्या है खास – News18

अंकित राजपूत/जयपुर:आपके शहर जयपुर में आज क्या खास रहेगा,  लोकल 18 आपको शहर से जुड़ी आपके काम की और आपके दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली बातें बताएगा. यहां  संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा.

1. गर्मियां चल रही है तो सबसे पहले मौसम की बात की जाए तो जयपुर शहर में आज दिन का तापमान 39.4° सेल्सियस अधिक्तम रहेगा और रात के समय का तापमान 27.6° सेल्सियस न्यूनतम रहेगा और साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे.

2. आपके शहर जयपुर में आज 24 कैरेट सोने का भाव 74150 रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 82250 रूपए प्रति किलों रहेगा.

2. अगर आप घूमने और शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो आज से जयमहल पैलेस में शाम 7 बजे से ग्रेट इंडियन बाजार लांच किया जाएगा.

3. शहर के छात्र-छात्राओं के लिए बिरला ऑडीटोरियम में तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर का आज आखिरी दिन हैं. जहां मोटिवेशनल टॉक शो और शहर के बड़े एजुकेशन ग्रुप से अपने करियर ऑप्शन पर बात कर सकते हैं. उनसे जुड़ सकते हैं. यह एजुकेशन फेयर सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा.

4. धार्मिक कार्यक्रमों में रूचि रखने वाले लोग भगवद् कथा सुन सकते हैं इसका आयोजन श्री बद्रीनाथ खजाने वालों का रास्ता में चल रहा हैं समय दोपहर 1 से 3 बजे.

5. शहर वासियों के लिए जयपुर इंटरनेशनल सेटर में जयपुर आर्ट फेयर चल रहा हैं जहां बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट और आर्टिजंस खरीद सकते हैं, फेयर का समय सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक हैं जिसमें पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री हैं.

6.आज विश्व हास्य दिवस के मौके पर शहर के सबसे बड़े पार्क सेंट्रल पार्क में हास्यक्लास में शामिल हो सकते हैं, जिनमें शहर के एक्सपर्ट डॉक्टर आपको बताएंगे सेहत के लिए और हमारे जीवन में हंसने का महत्त्व क्यों जरूरी हैं.

जयपुर शहरवासियों के लिए शहर से जुड़ी घटनाओं और अपराध के लिए आपातकालीन और सामान्य सेवा के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.

नोट कर लीजिए ये इमरजेंसी नंबर

1.आपातकालीन नंबर : 112
2. गरिमा हेल्पलाइन : 1090
3. चाइल्ड हेल्पलाइन : 1098
4. एम्बुलेंस नंबर : 108
5.साइबर क्राइम हेल्पलाइन : 1930
6.राज्य केन्द्रीकृत कॉल सेंटर नं. : 181
7. पुलिस कंट्रोल रूम 100
8. फायर ब्रिगेड 101
9. कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 0141 2278548
10.SMS अस्पताल 2721545
11. SMS ट्रॉमा सेंटर 0141 2724589

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

Source : hindi.news18.com