जमशेदपुर से प्रयागराज तक तबाही का आलम, घर से निकलना भी हुआ दूभर – News18

नई दिल्‍ली. देश के मैदानी हिस्‍सों में तेज गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. बंगाल से लेकर बिहार, ओडिशा, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्‍यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 के पार चला गया है. दिल्‍ली NCR में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है. आने वाले समय में इसके और बढ़ने के आसार हैं. सुबह 9 बजे से ही तपिश इतनी बढ़ जाती है कि मुख्‍य बाजार के साथ ही गली-मोहल्‍लों तक में चहल-पहल कम हो जाती है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. गंगा के तटीय मैदानी इलाके लू की चपेट में हैं. प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से भी लगातार एडवायजरी जारी की जारी है, ताकि लोगों को अत्‍यधिक तापमान के कारण होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं से बचााया जा सके.

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर में बदन जलाने वाली गर्मी कर रही है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. ऐसे में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, झारखंड में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. औद्योगिक नगरी जमशेदपुर का अधिकतम तापमान तकरीबन 43 डिग्री सेल्सियस (42.6) के करीब रिकॉर्ड किया गया. भीषण गर्मी के चलते लोग सुबह 10 बजे से ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. धर्मनगरी प्रयागराज में भी गर्मी सितम ढा रहा है. मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर 42.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया. बिहार की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से तापमान 40 के ऊपर चल रहा है.

Tags: Heat Wave, IMD forecast

Source : hindi.news18.com